करीबी ने जला दिया था चेहरा
उत्तर प्रदेश में रहने वाली ललिता बेनबांसी की कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। 26 साल की ललिता यूपी के आजमगढ़ की है और उसकी हाल ही में शादी हुई। यह कोई आम शादी नहीं थी। इस शादी में मशहूर एक्टर विवेक ओबेरॉय पहुंचे। विवेक ओबेरॉय नवविवाहिता ललिता को मुंहबोली बहन मानते हैं। ललिता एसिड अटैक सरवाइवर है। साल 2012 में ललिता के एक कजिन ने निजी खुन्नस के चलते उन पर एसिड फेंक दिया था। जिससे ललिता का पूरा चेहरा जल गया था।
रांग नंबर के चलते हुई शादी
ललिता के चेहरे की करीब 17 बार सर्जरी हुई है। फाइनली अब उसकी शादी हो गई। ललिता के पति राहुल का कहना है कि, वह ललिता को पहले से नहीं जानता था। एक दिन अचानक रॉंग नंबर के चलते ललिता से बात हुई। जिसके बाद दोनों की अक्सर मुलाकात होने लगी। दो महीने के भीतर ही दोनों ने शादी का फैसला ले लिया। ललिता की इस शादी में साहस नामक एनजीओ का काफी योगदान रहा। वहीं एक्टर विवेक ओबरॉय ने ललिता को ठाणे में फ्लैट बतौर तोहफा दिया है। डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने ललिता का विवाह का जोड़ा तैयार किया है और तोहफे में नेकलेस दिया है। विवेक ओबरॉय ने कहा कि वह ललिता से एक अवेयरनेस प्रोग्राम में मिले थे।
राहुल की मां ने दिया साथ
ललिता इस शादी से काफी खुश है। ललिता के पति राहुल मुंबई के मलाड में सीसीटीवी ऑपरेटर के तौर पर काम करते हैं। राहुल की मां समेत पूरे परिवार ने इस शादी का समर्थन किया।Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk