लिक्विड ज़ेड530
एसर ने आज शानदार फीचर्स के साथ लिक्विड ज़ेड530 लॉन्च किया है। इस स्माटफोन की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। एसर लिक्विड ज़ेड530 में कैमरा काफी बेहतरीन तरीके का दिया गया है। जिसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा है। सबसे खास बात तो यह है कि एसर लिक्विड ज़ेड530 में 5 इंच (720x1280 पिक्सल) का आईपीएस ओजीएस डिस्प्ले दिया गया है।  इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक (एमटी6735) प्रोसेसर के साथ 2 जीबी की रैम भी दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करेगा। इस स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है। जो माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2420 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के मामले में 4जी एलटीई, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी आदि से लैस है।


लिक्विड ज़ेड630एस

वहीं कंपनी ने लिक्विड ज़ेड630एस में भी कई सारे शानदार फीचर्स दिए हैं। इसकी कीमत 10,999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस ओजीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें भी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा है। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करेगा। ज़ेड630एस स्मार्टफोन 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6735 प्रोसेसर के साथ है। इसके साथ ही इसमें 3 जीबी का रैम दी गई है। इसमें इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी दिया गया है। इसके अलावा इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।  यह 4जी एलटीई, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और ब्लूटूथ 4.0 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा।

स्पेसिफिकेशन:-

Model

Acer Liquid Z530

Sim

Dual sim

Display

 5-inch (720x1280 pixels) 

Memory

16 gigabytes

Connectivity

 4G LTE, 3G, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth, and Micro-USB connectivity

Camera

8-megapixel front and rear cameras

OS

Android 5.1 Lollipop

CPU

1.3GHz quad-core MediaTek

GPU

Battery

2420 mAh battery

Price

6,999, RS

Model

Liquid Z630s

Sim

Dual sim

Display

5.5-inch HD (720x1280 pixels) 

Memory

32 gigabytes

Connectivity

4G LTE, 3G, Wi-Fi 802.11 b/g/n, and Bluetooth 4.0 connectivity 

Camera

 8-megapixel rear and front cameras

OS

Android 5.1 Lollipop

CPU

1.3GHz coupled with 3GB of RAM.

GPU

Battery

4000 mAh battery

Price

10,999 RS

Technology News inextlive from Technology News Desk