इकबाल बोले, वर्तिका ने अंतरराष्ट्रीय शूटर बताकर दी जान से मारने की धमकी
- वर्तिका ने कहा, सौहार्दपूर्ण बातचीत में इकबाल ने की भड़काऊ बातें, बुरा बर्ताव किया
लखनऊ (ब्यूरो)। इकबाल का कहना है कि वर्तिका मस्जिद पर दावा वापस लेने की जिद पकड़े थीं। इंकार किया तो भड़क उठीं कहा, इंटरनेशनल शूटर हूं गोली मार दूंगी। वहीं, वर्तिका ने इकबाल पर भड़काऊ बातें करने और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है।
दावा वापस लेने का बनाया दबाव
वर्तिका मंगलवार को अयोध्या पहुंची थीं। इस दौरान इकबाल से कोटिया स्थित उनके आवास पर एक सहयोगी संग मिलने पहुंचीं। इकबाल के मुताबिक वर्तिका ने बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ शुरू कर दी। उन्होंने भी इसे लेकर सहमति जताई, लेकिन बातचीत बढऩे पर वर्तिका उखडऩे लगीं। उनसे बाबरी मस्जिद का दावा वापस लेने की जिद पकड़ ली। इकबाल का दावा है कि उन्होंने स्पष्ट किया कि मस्जिद के वे अकेले पक्षकार नहीं हैं। 14 लोग हैं और मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट जो भी निर्णय करेगा, हमें मान्य होगा, लेकिन वर्तिका अपनी बात पर अड़ी रहीं। इस पर वर्तिका को इकबाल के गनर एवं परिवार की महिलाओं ने शांत किया। इस बीच रामजन्मभूमि थाना की पुलिस भी पहुंच गई और वर्तिका को अपने साथ ले गई। इकबाल ने पुलिस को दी तहरीर में आशंका जताई है कि वर्तिका तनाव पैदा करना चाहती हैं। साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि हमारा परिवार दहशत में हैं। लिहाजा सुरक्षा बढ़ाई जाए।
अयोध्या केस: सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील की दलील, कहा हर रोज होगी सुनवाई
इकबाल ने किया बुरा बर्ताव: वर्तिका
पुलिस की पूछताछ में वर्तिका ने भी इकबाल पर गंभीर आरोप लगाए। बोलीं, मंगलवार को रामलला के दर्शन करने आई थी। इकबाल से सौहार्दपूर्ण वार्ता करने उनके घर गई। इस दौरान इकबाल ने भड़काऊ बातचीत करने लगे। सामान्य बात पर ही उसके साथ बुरा बर्ताव किया। वर्तिका सिंह मूलरूप से प्रतापगढ़ के ग्राम रायचंद्रपुर की हैं। स्वयं को इंटरनेशनल शूटर बताने वाली वर्तिका का विवादों से भी नाता रहा है। वे इन दिनों लखनऊ में रहती हैं।
lucknow@inext.co.in
National News inextlive from India News Desk