ये है मौत की असली वजह
खबरों के मुताबिक श्रीदेवी के मरने की वजह अब बाथटब में फिसलकर गिरना और डूब जाना बताई जा रही है। पहले उनके मरने की वजह कार्डियक अरेस्ट को माना जा रहा था। दूसरी ओर देश में उनके प्रशंसक उनका पार्थिव शरीर भारत आने का इंतजार कर रहे हैं। मुंबई स्थित पवन हंस शवदाह गृह में उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रहीं हैं।
#FLASH Forensic report says, #Sridevi died from accidental drowning (Source: UAE's Gulf News) pic.twitter.com/eWXdw1p1ZL
— ANI (@ANI) 26 February 2018
कानूनी प्रक्रिया में लग रहा समय
कहा जा रहा है श्रीदेवी का पार्थिव शरीर दुबई से इंडिया देर रात तक आएगा। रविवार देर शाम तक दुबई पुलिस की ओर से अंतिम जांच रिपोर्ट न मिल पाने के चलते इसमें देरी हुई है। उम्मीद की जा रही है कि फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद बाकी प्रक्रिया भी जल्दी ही पूरी कर ली जाएगी।
#DubaiPolice has transferred the case to #Dubai Public Prosecution, which will carry out regular legal procedures followed in such cases.
2/2— Dubai Policeشرطة دبي (@DubaiPoliceHQ) 26 February 2018
#News:
— Dubai Policeشرطة دبي (@DubaiPoliceHQ) 26 February 2018
Following the completion of post-mortem analysis, #DubaiPolice today stated that the death of Indian actress #Sridevi occurred due to drowning in her hotel apartment’s bathtub following loss of consciousness.
1/2 pic.twitter.com/xqKQu3WzAd
अनिल अंबानी ने भेजा प्राइवेट जेट
अनिल अंबानी ने भेजा प्राइवेट जेट श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए उद्योगपति अनिल अंबानी ने अपना प्राइवेट जेट दुबई भेजा है। कहा जा रहा है की ये जेट 13 सीटों वाला निजी विमान है। ये जेट दोपहर 1:30 बजे मुंबई से दुबई के लिए रवाना हो चुका है। बता दें की श्रीदेवी की मौत दुबई में अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने के बाद अगली शाम को हुई।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk