मुंबई (एएनआई)। IND A vs Pak A : एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 श्रीलंका में खेला जा रहा है। एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप में आज बुधवार को इंडिया ए का मुकाबला पाकिस्तान ए से होगा। यह मुकाबला काफी रोमांचक माना जा रहा है। यह टूर्नामेंट 50 ओवर का है। खास बात तो यह है कि ये देश के उभरते सितारों के लिए है। इंडिया ए का नेतृत्व होनहार युवाओं के एक ग्रुप द्वारा किया जाएगा जो पहले ही डोमेस्टिक स्टेज पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। यश ढुल, ध्रुव जुरेल, साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ी अपने शानदार आईपीएल सीजन के बाद एक स्थायी छाप छोड़कर सीनियर नेशनल टीम में अपना रास्ता बनाना चाहेंगे।
भारत ने नेपाल को नौ विकेट से हराया
कहा जा रहा है कि इस मैच में उनका प्रदर्शन उनकी संभावनाएं निर्धारित कर सकता है और भारत की समृद्ध क्रिकेट विरासत में योगदान दे सकता है। दो क्रिकेटिंग पाॅवरहाउस के बीच यह टकराव फैंस को क्रेजी करने के लिए काफी है क्योंकि वे दोनों देशों की नेक्स्ट जेनरेशन की प्रतिभाओं को आमने-सामने होते देखेंगे। बता दें कि इससे पहले यश ढुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने सोमवार को नेपाल को नौ विकेट से हरा दिया था। इसके पहले टीम इंडिया की लगातार दूसरी बार जीत थी। इससे पहले टीम इंडिया ने यूएई को भी हराकर जीत का परचम लहराया था।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk