मुंबई (आईएएनएस)। अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपनी आने वाली फिल्म 'दसवी' की स्क्रीनिंग का आगरा सेंट्रल जेल के कैदियों से वादा किया था। अभिषेक 2,000 जेल कैदियों के लिए 'दसवीं' की स्क्रीनिंग के लिए आगरा वापस आए थे। स्क्रीनिंग के सेट अप में वरिष्ठ अधिकारियों ने कास्ट और क्रू का स्वागत किया। स्क्रीनिंग में अभिषेक के साथ-साथ सह-कलाकार यामी गौतम, निम्रत कौर और निर्देशक तुषार जलोटा शामिल थे। अभिषेक ने कई यादगार लम्हों को याद किया। साथ ही उत्साह से मीडिया के कुछ सदस्यों को 'मचा मचा' गाने और अन्य दृश्यों को दिखाया जो उन्होंने वहां शूट किया था।
कैदियों के आनंद के लिए भी दान में दीं किताबें
उन्होंने पुस्तकालय में कैदियों के आनंद के लिए कई तरह की किताबें भी दान में दीं। क्रू के करीबी सूत्र बताते हैं कि अभिनेता के हंबल नेचर से कैदी दंग रह गए थे। अभिषेक ने कैदियों से बात करते हुए एक वीडियो क्लिप शेयर की । जिसे उन्होनें कैप्शन दिया: " वादा वादा होता है !! पिछली रात में एक साल पहले किए गए एक वादे को पूरा करने में कामयाब रहा। हमारी फिल्म की पहली स्क्रीनिंग # 'दसवीं' कैदियों के लिए आयोजित की गई और आगरा सेंट्रल जेल के कैदी के साथ हमने यहां फिल्म की शूटिंग की।
7 अप्रैल को Jio Cinema और Netflix पर होगी स्ट्रीमिंग
फिल्म दसवी तुषार जलोटा द्वारा डायरेक्ट की गई है। फिल्म में अभिषेक बच्चन, यामी गौतम और निम्रत कौर के साथ अन्य कलाकार हैं। फिल्म के निर्मिता दिनेश विजान और बेक माई केक फिल्म्स है। 'दसवीं' की 7 अप्रैल को Jio Cinema और Netflix पर स्ट्रीमिंग होगी।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk