गरीबों का मजाक उड़ाया
आज सलमान को 5 साल की सजा होने के बाद से उनके चहेते और काफी परेशान हैं. किसी को इतने बॉलीवुड के दंबग खान सलमान को लेकर इतने बड़े फैसले की उम्मीद नहीं थी. जिससे आज सलमान के लिए ट्वीटर पर आम से लेकर बड़ी हस्ितयां सभी ट्वीट कर रही हैं. बॉलीवुड के अभिनेता अभिनेत्री सभी अपने अपने तरह से इस मामले पर टिप्पणी कर रहे हैं, लेकिन पार्श्व गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने एक विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने गरीबों का मजाक उड़ाया. इस मामले का फैसला आने के बाद अभिजीत ने ट्वीट किया कि कुत्ता रोड पर सोएगा तो कुत्ते की ही मौत मरेगा. यह सड़क गरीबों के बाप की नहीं है. इतना ही नहीं अभिजीत ने यह भी कहा कि मैं कई सालों तक बेघर रहा हूं, लेकिन कभी भी रोड पर नहीं सोया.
Kutta rd pe soyega kutte ki maut marega, roads garib ke baap ki nahi hai I ws homles an year nvr slept on rd @BeingSalmanKhan @sonakshisinha
— abhijeet (@abhijeetsinger) May 6, 2015
13 साल से सुनवाई हो रही थी
गौरतलब है कि सलमान से जुड़ा यह चर्चित हिट एंड रन मामला 28 सितंबर 2002 का है. बांद्रा में एक बेकरी के सामने फुटपाथ पर सो रहे कुछ लोगों पर सलमान खान की टोयोटा लैंड क्रूजर कार चढ़ गई थी. जिससे इस दौरान एक व्यक्ित की जान चल गई थी. इतना ही नहीं चार अन्य घायल भी हो गए थे. उस समय से लेकर अब तक इस केस को लेकर अदालत में तारीख पर तारीख दी जा रही थी. इस मामले को लेकर 13 साल से सुनवाई हो रही थी. ऐसे में आज फैसले की घड़ीह आई और कोर्ट ने सलमान को दोषी करार देकर 5 साल की सजा सुनाई है.
Hindi News from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk