मुंबई (आईएएनएस)। 'भाभीजी घर पे हैं' के एक्टर आसिफ शेख और सौम्या टंडन अपने लाॅकडाउन टाइम को काफी अच्छे से स्पेंड कर रहे हैं। वो इस समय अपनी पसंदीदा चीजें करने में जुटे हैं और वो है पोएट्री। दोनों ने वीडियो की कुछ सीरीज के लिए हाथ मिलाया है। इन वीडियोज में दोनों कविता सुनाते हुए नजर आएंगे। इन कविताओं की सीरीज में सबसे पहले बशीर बद्र की कविता जरा फासलों से मिला करो। आसिफ ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'सौम्या और मैं पोएट्री लवर्स हैं और इससे संबंधित कुछ करने का काफी समय से प्लान कर रहे थे।'

शुरु कर रहे कविताओंं की सीरीज

आसिफ ने आगे बताया, 'सालों से हम दोनों पोएट्री से जुड़ा कुछ करना चाहते थे पर हमारे वर्क शिड्यूल की वजह से ऐसा पाॅसिबल नहीं हो पा रहा था। हमारे पास तब वक्त ही नहीं था पर इस लाॅकडाउन में हमें मौका मिला है कि हम अपना ये सपना पूरा कर सकें। हम दोनों ही काफी एक्साइटेड हैं इसे लेकर कि इस सीरीज को लेकर ऑडियंस का रिस्पाॅन्स कैसा रहेगा। मैंने हमेशा बशीर बद्र साहेब की कविताओं को पसंद किया है। वो हमारे घर ईद के मौके पर आते थे।'

सौम्या भी लिखती हैंं कविताएं

एक्टर ने बताया कि उनकी कोस्टार और इस वीडियो सीरीज की साथी सौम्या भी कविताएं लिखती हैं। सौम्या ने इस पर कहा, 'मैं हिंदी, इंग्लिश और उर्दू में सोशल मीडिया पर कविताएं सुनाती हूं। कविताएं आत्मा को परमात्मा से मिलाती हैं। ये दिल से निकला हुआ गीता है जिसके जरिए जिंदगी को परिभाषित किया जा सकता है। लोग स्ट्रगल करते हैं और उसे शब्दों के माध्यम से इमोशनल हो शेयर करते हैं। महामारी के समय में हमने एक हिम्मत भर देने वाली कविता चुनी है जिसे करीब 4 दशक पहले लिखा गया था फेमस डाॅक्टर बशीर बद्र के द्वारा। ये कविता रिलीवेंट है।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk