फर्जी चंदे पर एसआईटी जांच को तैयार आप
चंदे के चक्रव्यूह में फंसे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को भाजपा ने नए सिरे से विज्ञापन के जरिये घेरा है. भाजपा ने इस विज्ञापन में फर्जी कंपनियों से फंडिंग पर आप से हिसाब मांगा है. वहीं आप ने इसकी जांच के लिए एसआईटी गठित करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है. आप नेता योगेंद्र यादव ने आवाम (आप वालंटियर्स एक्शन मंच) द्वारा पार्टी पर दो करोड़ रुपये का काला धन लेने के आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चंदा लेने के मामले में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. कुछ लोग भ्रामक माहौल बना आप की छवि खराब करने की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी मामले की जांच के लिए मुख्य न्यायाधीश से सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में एक एसआईटी गठित करने की मांग करेगी. उन्होंने कहा कि आज सुबह साढ़े दस बजे मैं, आशुतोष, कुमार विश्वास, संजय सिंह और आशीष खेतान सुप्रीम कोर्ट जाकर मुख्य न्यायाधीश को एक पत्र सौपेंगे.
भाजपा को भी लिखी चिट्ठी
यादव ने कहा कि पार्टी कांग्रेस और भाजपा को भी चिट्ठी लिखेगी और साफ राजनीति के लिए एसआईटी जांच पर समर्थन मांगेगी. उन्होंने कहा कि यदि वे एसआईटी की जांच के लिए हां करते हैं तो आज ही इसकी घोषणा हो जाएगी. उधर, भाजपा ने मंगलवार को विज्ञापन जारी आप पर नए सिरे से हमला किया है. विज्ञापन में लिखा है कि 'फर्जी कंपनियों से मैं काले धन का चंदा भी खाउंगा और राजनीति में फर्जी स्वच्छता की पुंगी भी बजाउंगा. कार्टून में कुछ लोगों को एक मशीन में बोरियों से काला धन डालते हुए दिखाया गया है. इसके दूसरी तरफ एक आदमी मफलर और टोपी लगाए है जिसके हाथ में कटोरा है जिस पर चंदा लिखा है. मशीन में दूसरी ओर से चेक निकलते हुए दिखाए गए हैं. इस मशीन की चिमनी से ईमानदारी का धुआं निकल रहा है.
चंदा देने वाली कंपनियां निकली फर्जी
Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk