पेश हुआ दिल्ली का बजट
आम आदमी पार्टी की सरकार ने सोमवार को दिल्ली प्रदेश के लिए 2016-17 का 46,600 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट पेश बजट की शुरूआत इस शेर से करते हुए "जितना तुमने रोकना चाहा उड़ान से, उतनी हमारी दोस्ती हुई उड़ान से" दिल्ली सरकार के वित्तमंत्री और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने ऑड- ईवन को कामयाब बनाने के लिए दिल्ली की जनता का धन्यवाद किया और कहा कि इसी वजह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दुनिया के 50 महान नेताओं में शामिल हो सके। सिसौदिया ने बता या कि सरकार ने नगर निगम का बजट 5908 से बढ़ाकर 6919 करोड़ रुपये कर दिया है यानि बजट में 1000 करोड़ बढ़ा दिया गया है। स्वराज निधि योजना में 350 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है और अब हर विधानसभा में मोहल्ला सभा बनेगी और उसका बजट बनेगा। पूरी दिल्ली में कुल करीब 3000 मोहल्ला सभा होंगी, इसके साथ ही आम आदमी कैंटीन शुरू होगी जिसके लिए 10 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे। इस काम को अंजाम देने के लिए ब्यूरो ऑफ अफोर्डेबल मील की स्थापना भी की जाएगी।
किसको कितना बजट
इसके अलावा स्वास्थ्य पर बजट का 16 प्रतिशत दिया जायेगा। कुल शिक्षा बजट 10,690 करोड़ होगा इस क्षेत्र में 21 नए स्कूल भवन बनकर तैयार हुए है, 8,000 नए क्लासरूम बन रहे हैं जो जुलाई से इस्तेमाल में आने लगेंगे। सभी स्कूलों में सीसीटीवी लगाने के लिए भी 100 करोड़ आवंटित किए गए हैं और टीचर ट्रेनिंग के लिए 102 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं स्वास्थ्य में इस साल के अंत तक 1000 मोहल्ला क्लिनिक के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे। 100 मोहल्ला क्लिनिक तुरंत खोले जाएंगे और 150 पॉली क्लिनिक खोलने की योजना है जिनमें से 22 चालू हो चुके हैं। सरकारी अस्पतालों में अगले 2 साल में 10,000 नए बेड शामिल हो जाएंगे। बजट का कुल 16 प्रतिशत यानि 5269 करोड़ रुपए स्वास्थय पर खर्च किया जाएगा। वैट सभी घड़ियों पर 12.5 फीसदी, सभी टेक्सटाइल और हैंडलूम पर 5 फीसदी (इसमें खादी शामिल नहीं) करदिया गया है। बैटरी से चलने वाले वाहन, मिठाई नमकीन, सभी रेडी मेड गारमेंट, मार्बल और सभी फुटवियर तथा स्कूल बैग पर वैट 12.5 से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है। बिजली पर सब्सिडी जारी रखने के लिए करीब 1600 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। उपमुख्यमंत्री ने ने बताया कि 300 कॉलोनी में पानी पहुंचेगा। बताया कि पिछली बार की बदौलत 178 करोड़ रुपये पानी के बिल ज़्यादा वसूल हुए क्योंकि लोगों ने पानी बचाया, मीटर लगाया और बिल चुकाया। दिसंबर 2017 तक दिल्ली की सभी कच्ची कॉलोनी में घरों में पानी मिलेगा। इसके लिए 676 करोड़ रुपये आवंटित किए जाने का फैसला लिया गया है। ट्रांसपोर्ट में 325 करोड़ रुपए बस खरीदने के लिए रखे गए हैं, जिससे 1000 नई बसें खरीदी जाएंगी, ई-रिक्शा के लिए सब्सिडी 15000 से बढ़ाकर 30,000 रुपये कर दी गई है। 248 नयी मेट्रो फीडर बसें आएंगी, मेट्रो के लिए 763 करोड़ रुपये रखे गए हैं। इस साल 11 सड़कों को री-डिज़ाइन किया जाएगा। इन सबके लिए 2208 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे।
पहले भी कही थी आम आदमी कैंटीन की बात
inextlive from India News Desk
National News inextlive from India News Desk