नई दिल्ली (आईएएनएस)। AAP MLA Amanatulla Khan ED Raid : आम आदमी पार्टी (आप) के पार्टी के नेता संजय सिंह के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में आप विधायक अमानतुल्ला खान से जुड़े कई ठिकानों पर छापे मारी की। ईडी के एक सूत्र ने पुष्टि की कि एजेंसी के अधिकारी अमानतुल्ला खान से जुड़े परिसरों में तलाशी ले रहे हैं। सूत्र ने कहा कि एजेंसी की कार्रवाई वक्फ बोर्ड मामले के संबंध में थी। हालांकि अधिकारी मामले पर चुप्पी साधे हैं।


हाल ही में आप नेता संजय सिंह हुए थे अरेस्ट
49 वर्षीय विधायक दिल्ली विधानसभा में ओखला निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। ईडी की द्वारा कार्रवाई सीबीआई और दिल्ली सरकार की एसीबी द्वारा वक्फ बोर्ड में मामला दर्ज करने के बाद की गई है। एसीबी ने पिछले साल सितंबर में दक्षिणी दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार किया था। बतादें कि यह कार्रवाई ईडी द्वारा कथित शराब घोटाला मामले में पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को पिछले बुधवार को गिरफ्तार किए जाने के कुछ दिनों बाद हुई है।

National News inextlive from India News Desk