सजा भुगतने के लिये तैयार
चंदे मामले में मिली नोटिस मिलने के बाद आप प्रवक्ता आशुतोष ने कहा कि हमें आयकर विभाग से नोटिस मिला है. हम जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं. यदि कोई गड़बडी पाई जाती है तो हम सजा भुगतने के लिए भी तैयार हैं. वहीं इस मामले में बीजेपी के प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि चुनाव के दौरान हमें यह राजनीति मुद्दा लगा था और हमने इसे उठाया भी था. अब इस मामले में विभाग को जांच करनी है और आगे की कार्रवाई भी वह ही करेगा. इसे राजनीतिक रूप से न देखें. आपको बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान आप को 2 करोड़ रुपए का चंदा मिला था जिसपर एक NGO ने आरोप लगाया था कि आप ने एक ही व्यक्ति से चार अलग-अलग कंपनियों के नाम से दो करोड़ रुपए का चंदा लिया है.

क्या है चंदा विवाद मामला

आवाम नाम के एक NGO ने दावा किया था कि आप ने चार फर्जी कंपनियों-गोल्डमाइन बिल्डकॉन प्रा. लि., इनफोलेंस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन प्रा. लि., सन विजन एजेंसी और स्काई लाइन मैटल एंड एलॉय लिमिटेड से दो करोड़ रुपये चंदा लिया है. आवाम ने आरोप लगाया था कि जिन चार कंपनियों का नाम सामने आया था, वह झोपड़ी से चलती हैं. सभी बोगस कंपनियां हैं और आप ने हवाला के जरिये दो करोड़ रुपए लिए थे. अप्रैल 2014 में आप पार्टी को सेक्शन 131 के तहत नोटिस दिया गया था.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk