कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Laapataa Ladies In Oscar 2025: पूरा हुआ किरण राव का सपना, आखिरकार ऑस्कर में पहुंची फिल्म लापता लेडीज...... किरण राव की लापता लेडीज भारत की ऑस्कर्स 2025 में ऑफिशियल एंट्री पाने वाली पहली फिल्म बन गई है। शानदार वर्ड ऑफ माउथ वाली इस फिल्म को इंडिया की तरफ से 97 वें अकादमी अवार्ड में भेजा गया है। बता दें कि, इसे बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी के अंडर इंडिया की तरफ से सबमिट किया गया है। वहीं 'द फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया' ने अनाउंस किया कि किरण राव की इस सटायरिकल फिल्म को 29 फिल्मों में से चुना गया है।

View this post on Instagram

A post shared by inextlive (@inextlive)

29 फिल्मों को पीछे छोड़ा
इस बार ऑस्कर में भेजे जाने के लिए 'एनिमल', 'महाराजा', 'कल्कि 2898 एडी', 'हनु-मैन' और 'आल वी इमेजिन एज लाइट' जैसी फिल्मों को भेजा गया था। जिसमें से 'लापता लेडीज' को सेलेक्ट कर के ऑस्कर के लिए भेजा गया है। 13 मेम्बर्स की कमेटी ने इन सभी 29 फिल्मों में से किरण राव की डायरेक्शन और आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' को सेलेक्ट किया। हालांकि, इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाई नहीं की। लेकिन जैसे ही ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई, उसे रातों रात गदर मचा दी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk