नई दिल्ली (आईएएनएस)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने-अपने समय की दो सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम का चुनाव किया। और दोनों की तुलना करके जानना चाहा, आखिर कौन किससे बेहतर था। चोपड़ा ने एक तरफ सौरव गांगुली की टीम रखी तो दूसरी ओर वर्तमान भारतीय टीम को खड़ा किया। जिसमें विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने दुनिया में जा-जाकर जीत दर्ज की और काफी लंबे वक्त तक टेस्ट में नंबर वन टीम का दर्जा कायम रखा।
दादा की टीम की क्या थी खासियत
दादा इलेवन 2000 के दशक में भारतीय टीम को नई ऊंचाईयों पर ले गए थे। उस वक्त भारतीय टीम की बैटिंग काफी मजबूत हुआ करती थी। चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल 'आकाशवाणी' पर अपलोड किए गए एक वीडियो में कहा, "हम ऑस्ट्रेलिया गए और वहां श्रृंखला जीती। हमने पाकिस्तान में जाकर उन्हें हरा दिया। भारत में हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज ड्राॅ की और एक हार गए।' चोपड़ा ने आगे बताया, 'सौरव गांगुली की टीम ने इंग्लैंड में श्रृंखला भी ड्रॉ की थी। यह काफी अच्छी टीम थी, एक टीम जिसने हमें विदेशों में जीतना सिखाया था।'
कोहली कहां-कहां चूके
इसके बाद चोपड़ा ने मौजूदा भारतीय टीम की बात की, जिसमें उन्होंने पाया कि विराट की टीम बेहतर तो है मगर वो थोड़ा चूक गए। आकाश कहते हैं, "विराट कोहली की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर हराया है। भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाली एकमात्र टीम है। लेकिन वे दक्षिण अफ्रीका में हार गए और इंग्लैंड में काफी बुरी तरह से हारे। दक्षिण अफ्रीका में वे जीत के करीब थे लेकिन अंत में सीरीज 1-2 से गंवा बैठे।' ऐसे में चोपड़ा ने निष्कर्ष निकाला कि, गांगुली की टीम विराट की टीम से थोड़ी बेहतर है।
सौरव गांगुली की इलेवन
वीरेंद्र सहवाग, आकाश चोपड़ा, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली, पार्थिव पटेल, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, जहीर खान और अजीत अगरकर।
विराट कोहली की इलेवन
रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी / जसप्रीत बुमराह।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk