पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय (ज्योतिर्विद्)। Aaj Ka Rashifal 27 June 2024 in Hindi – Dainik Rashifal: आज के दिन जन्म लेने वाले लोग शिक्षा के क्षेत्र में काफी अच्छा काम करते हैं. आप, लोगों की सेवा करना ही अपने जीवन का मुख्य उद्देश्य मानते हैं. आप स्वभाव से बहुत दयालु और सहयोगी हैं. आपके लिए दिसंबर का महीना बेहद खास होगा.

मेष राशि - (Aries)- (Mar 21 - Apr 20): आज सुबह से ही आप कुछ चिंतन-मनन की स्थिति में होंगे. परिवार या खुद को लेकर कुछ विचार आपको परेशान कर सकते हैं. इस चिंता को खुद पर हावी न होने दें. क्या न करें- आज बिना सोचे-समझे किसी चुनौती को हाथ न लगाएं.

वृष राशि - (Taurus)- (Apr 21- May 21): आज का दिन आप भूमि, भवन और वाहन की खरीदारी कर सकते हैं. आपको किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. आपके स्वास्थ्य की स्थिति में पहले से सुधार होगा. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिल सकता है. क्या न करें- आज के दिन खुद पर मानसिक चंचलता हावी न होने दें.

मिथुन राशि - (Gemini)- (May 22 - Jun 21): आज के दिन आपकी आर्थिक स्थिति पहले से सुदृढ़ होगी. आपके व्यापार में पहले से सुधार होगा. आपको अपने प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ मिलेगा. आपके स्वास्थ्य की स्थिति पहले से काफी बेहतर रहेगी. आपकी आर्थिक स्थिति ठीक-ठाक रहेगी. क्या न करें- आज के दिन गलत मार्ग से पैसे न कमाएं.

कर्क राशि - (Cancer)- (Jun 22 - Jul 22): आज के दिन भाग्यवश आपके कुछ काम बनेंगे. लंबे समय से आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपके स्वास्थ्य की स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. आपको अपने प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें.

Born today: P T Usha, Indian Athlete

सिंह राशि - (Leo)- (Jul 23 - Aug 22): आज का दिन आप आकर्षण का केन्द्र बने रहेंगे. आपके व्यापार में शुभता बनी रहेगी. आपका स्वास्थ्य थोड़ा नरम-गरम बना रहेगा. आपकी अपने प्रेम एवं संतान से थोड़ी दूरी बनी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन अपने मान सम्मान से समझौता न करें.

कन्या राशि - (Virgo)- (Aug 23 - Sep 23): आज खुद को लेकर थोड़ा समय जरूर निकालें. आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है, इसलिए अपने आपको लेकर थोड़ा सजग हो जाएं. वरना समस्याएं बढ़ सकती हैं. क्या न करें- आज बेवजह समय को व्यर्थ न जाने दें.

तुला राशि - (Libra)- (Sep 24 - Oct 23): आज के दिन आपके आर्थिक मामले सुलझेंगे. लंबे समय से आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. आपको किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. आपको अपने प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन किसी से भी कठोर भाषा का प्रयोग न करें.

वृश्चिक राशि - (Scorpio)- (Oct 24 - Nov 22) : आज के दिन आपकी व्यवसायिक सफलता के योग बनेंगे. आपको राजनीतिक लाभ मिलेगा. आपका स्वास्थ्य नरम-गरम बना रहेगा. आपकी प्रेम एवं संतान से दूरी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें.

धनु राशि - (Sagittarius) - (Nov 23 - Dec 21): आज के दिन आपके भौतिक सुख-सम्पदा में वृद्धि होगी. आपको व्यवसायिक लाभ मिल सकता है. आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. आपको प्रेम एवं संताान का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन सरकारी तंत्र से न उलझें.

मकर राशि - (Capricorn)- (Dec 22 - Jan 20): आज के दिन आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. आपके व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी. आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. आपकी प्रेम एंव संतान से दूरी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन अपने व्यवसायिक साझेदार से न उलझें.

कुंभ राशि - (Aquarius)- (Jan 21 - Feb 20) : आज के दिन आपको अपने जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें.

मीन राशि - (Pisces)- (Feb 21 - Mar 20): आज के दिन आपके शत्रु परास्त होंगे. लंबे समय से आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपका व्यापार ठीक रहेगा. आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. आपकी प्रेम एवं संतान से समीपता बढ़ेगी. क्या न करें- आज के दिन किसी तरह का कोई निवेश न करें.

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk