पंडित नरेन्द्र उपाध्याय (ज्योतिर्विद्)। Aaj Ka Rashifal 23 March 2023 in Hindi - Dainik Rashifal: यदि आज है आपका बर्थडे: इस वर्ष जल्द ही बेहतर परिणाम दिखाई देंगे. कारोबार में नजर बनाए रखें और लापरवाही से बचें. कल्पनाओं में न खोएं सच के धरातल पर रहें. भूमि से जुड़े मसलों में संभलकर काम करना चाहिए. आप जो भी काम करेंगे उसमें आपको तारीफ भी मिल सकती है.
मेष राशि - (Aries)- (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : आज के दिन आपके धन की आवक बढ़ेगी. आपके कुटुम्बों में वृद्धि होगी. आपको यात्रा में लाभ मिल सकता है. आपके व्यवसाय की स्थिति पहले से अच्छी रहेगी. आपकी अपने प्रेम एवं संतान से थोड़ी दूरी बनी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन अपने स्वास्थ्य को लेकर कोई लापरवाही न बरतें.
वृष राशि - (Taurus)- (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : आज के दिन आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. आपको शासन सत्ता पक्ष का सहयोग मिलेगा. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. आपके स्वास्थ्य की स्थिति थोड़ी मध्यम रहेगी. क्या न करें- आज के दिन नए सम्बन्धों की शुरुआत न करें.
मिथुन राशि - (Gemini)- (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : आज के दिन आपके शत्रु परास्त होंगे. लंबे समय से आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपके व्यापार की स्थिति पहले से ठीक रहेगी. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. वहीं, आपके स्वास्थ में सुधार होगा. क्या न करें- आज के दिन अपनी जुबान को अनियंत्रित न होने दें.
कर्क राशि - (Cancer)- (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : आज के दिन आपकी आय में आशातीत बढ़ोतरी होगी. आपको शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. यात्रा से लाभ मिलेगा. आपके स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी रहेगी. आपके व्यापार में शुभता बनी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन प्रेम में मानसिक चंचलता हावी न होने दें.
Born today: Kangna Ranaut, Actress
सिंह राशि - (Leo)- (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे): आज के दिन आपको कोर्ट कचहरी के मामलों में विजय मिलने की सम्भावना है. रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. व्यापार पहले से अच्छा रहेगा. क्या न करें- आज के दिन अपने मान-सम्मान से समझौता न करें.
कन्या राशि - (Virgo)- (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : आज के दिन आपके भौतिक सुख-सम्पदा में वृद्धि होगी, लेकिन आपका घरेलू सुख बाधित रहेगा. आपकी अपने प्रेम एवं संतान से थोड़ी दूरी बनी रहेगी. लेकिन आपके स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी रहेगी. आपका व्यापार ठीक-ठाक रहेगा. क्या न करें- आज के दिन नए व्यापार की शुरुआत न करें.
तुला राशि - (Libra)- (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : आज के दिन आपके व्यवसायिक सफलता के योग बनेंगे. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपके प्रेम में कलह होने की सम्भावना है. आप अपनी संतान की सेहत पर ध्यान दें. क्या न करें- आज के दिन भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें.
वृश्चिक राशि - (Scorpio)- (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु): आज का दिन आपकी व्यवसायिक सफलता के योग बनेंगे. रोजी-रोजगार में आप तरक्की करेंगे. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आपको प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन किसी तरह का कोई निवेश न करें.
धनु राशि - (Sagittarius) - (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : आज के दिन आप आकर्षण का केन्द्र बने रहेंगे. आपको जिस चीज की जरूरत होगी, उसकी उपलब्धता आपको आसानी से हो जाएगी. आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा. क्या न करें- आज के दिन संतान की सेहत को लेकर लापरवाही न करें.
मकर राशि - (Capricorn)- (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : आज के दिन आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति थोड़ी मध्यम रहेगी. खर्च की अधिकता के कारण मन परेशान रहेगा, लेकिन व्यापार ठीक रहेगा. क्या न करें- आज के दिन अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें.
कुंभ राशि - (Aquarius)- (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : आज के दिन आपके धन की आवक बढ़ेगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. लेकिन प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी और आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. क्या न करें- आज के दिन अपने भाग्य पर ज्यादा भरोसा न करें.
मीन राशि - (Pisces)- (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि): आज के दिन आपको कोर्ट कचहरी के मामलों में विजय मिलने की सम्भावना है. आपकी व्यवसायिक सफलता के योग बनेंगे. आपको प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा और स्वास्थ्य ठीक रहेगा. क्या न करें- आज के दिन अपना मानसिक दबाव न बढ़ने दें।