डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Aaj Ka Panchang 4 June 2024: जानें मंगलवार का पंचांग, जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्तार से ज्ञात होगी।
04 जून 2024 दिन- मंगलवार का पंचाग
सूर्योदयः- प्रातः 05:15:00
सूर्यास्तः- सायं 06:45:00
विशेषः- मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा का विशेष महत्व है।
विक्रम संवत- 2081
शक संवतः- 1946
आयनः- उत्तरायन
ऋतुः- ग्रीष्म ऋतु
मासः- ज्येष्ठ माह
पक्षः- कृष्ण पक्ष
Lok Sabha Chunav Result 2024 Live Update in Hindi
तिथिः- त्रयोदशी तिथि 10:03:39 P.M तक तदोपरान्त चतुर्दशी तिथि
तिथि स्वामीः- त्रयोदशी तिथि के स्वामी कामदेव जी हैं तथा चतुर्दशी तिथि के स्वामी भगवान शिव जी हैं।
नक्षत्रः- भरणी 10:35 P.M तक कृत्तिका नक्षत्र
नक्षत्र स्वामीः- भरणी नक्षत्र के स्वामी शुक्र देव जी है तथा कृत्तिका नक्षत्र के स्वामी सूर्य देव जी है।
योगः- अतिगंड 03:17:49 AM तक तदोपरान्त सुकर्मा योग
गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 12:18:00 P.M से 02:03:00 P.M तक
दिशाशूलः- आज के दिन उत्तर दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से गुड़ खाकर जायें।
राहुकालः- राहुकाल 03:47:00 PM से 05:32:00 PM बजे तक
तिथि का महत्वः- इस तिथि में बैंगन नहीं खाना चाहिए और यह तिथि अन्नप्राशन, गृह प्रवेश, विवाह आदि कार्यो के लिए शुभ मानी गयी है।
“हे तिथि स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी, आप पंचांग का पाठन करने वालों का कल्याण करें एवं उन पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”