डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Aaj Ka Panchang 30 September 2023: जानें शनिवार का पंचांग, जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्‍तार से ज्ञात होगी।
30 सितम्बर 2023 दिन - शनिवार का पंचाग
सूर्योदयः- प्रातः 06:05:00
सूर्यास्तः- सायं 05:55:00

विशेषः- शनिवार के दिन पीपल के नीचे हनुमान चालीसा पढ़ने और गायत्री मंत्र का जाप करने से भय नहीं लगता है और समस्त बिगड़े काम बनने लगते हैं।
विक्रम संवतः- 2080
शक संवतः- 1945
आयनः- दक्षिणायन
ऋतुः- शरद ऋतु
मासः- अश्विनि माह
पक्षः- कृष्ण पक्ष

तिथिः- प्रतिपदा तिथि 12:22:51 P.M तक तदोपरान्त द्वितीया तिथि
तिथि स्वामीः- प्रतिपदा तिथि के स्वामी अग्नि देव हैं तथा द्वितीया तिथि के स्वामी ब्रह्मा देव जी हैं।
नक्षत्रः- रेवती 21:08:54 P.M तक तदोपरान्त अश्विनि नक्षत्र
नक्षत्र स्वामीः- रेवती तिथि के स्वामी बुध देव हैं तथा अश्विनि नक्षत्र के स्वामी केतु देव जी हैं।
योगः- ध्रुव योग 16:26:36 P.M तक तदोपरान्त व्याघात

गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 06:13:00 A.M से 07:42:00 A.M बजे तक
दिशाशूलः- आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से अदरक खाकर जायें।
राहुकालः- आज का राहुकाल 09:12:00 A.M से 10:41:00 A.M तक
तिथि का महत्वः- प्रतिपदा तिथि को विवाह, यात्रा, प्राण प्रतिष्ठा, गृह प्रदेश आदि मंगल कार्य के लिए यह तिथि अशुभ मानी गयी है।
“हे तिथि स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी, आप पंचांग का पाठन करने वालों का कल्याण करें एवं उन पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”