डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Aaj Ka Panchang 26 June 2023: जानें सोमवार का पंचांग, जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्तार से ज्ञात होगी।
26 जून 2023 दिन- सोमवार का पंचाग
सूर्योदयः- प्रातः 05:13:00 A.M
सूर्यास्तः- सायं 06:47:00 P,M
विशेषः- जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति के लिए हर सोमवार को शिव लिंग पर पंचामृत या मीठा कच्चा दूध चढ़ाने से भगवान महादेव जी की कृपा बरसती है ।
विक्रम संवतः- 2080
शक संवतः- 1945
आयनः- उत्तरायण
ऋतुः- वर्षा ऋतु
मासः- आषाढ़ा माह
पक्षः- शुक्ल पक्ष
तिथिः- अष्टमी तिथि 26:05:22 A.M तक तदोपरान्त नवमी
तिथि स्वामीः- अष्टमी तिथि के स्वामी भगवान शिव जी हैं तथा नवमी तिथि की स्वामिनि दुर्गा जी हैं।
नक्षत्रः- उत्तरा फाल्गुनी 12:44:26 P,M तक तदोपरान्त हस्त
नक्षत्र स्वामीः- उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र के स्वामी सूर्य देव हैं तथा हस्त के स्वामी चंद्र देव है।
योगः- वरियान 06:06:31 A.M तक तदोपरान्त परिघ
गुलिक कालः- शुभ गुलिक 02:08:00 P,M से 03:53:00 P,M तक
दिशाशूलः- आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दर्पण देखकर या दूध पीकर जायें।
राहुकालः- राहु काल 07:09:00 A.M से 08:54:00 A.M तक
तिथि का महत्वः- इस तिथि में नारियल नहीं खाना चाहिए तथा यह तिथि आभूषण, रत्न खरीदने और धारण करने के लिए शुभ है।
“हे तिथि स्वामी, दिन स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी, आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk