डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Aaj Ka Panchang 14 September 2024: जानें शनिवार का पंचांग, जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्तार से ज्ञात होगी।
14 सितम्बर 2024 दिन- शनिवार का पंचाग
सूर्योदयः- प्रातः 05:53:00
सूर्यास्तः- सायं 06:07:00
विशेषः - शनिवार के दिन पीपल के नीचे हनुमान चालीसा पढ़ने और गायत्री मंत्र का जाप करने से भय नहीं लगता है और समस्त बिगड़े काम बनने लगते हैं।
विक्रम संवतः- 2081
शक संवतः - 1946
आयनः - उत्तरायन
ऋतुः - वर्षा ऋतु
मासः- भाद्रपद माह
पक्षः- शुक्ल पक्ष
तिथिः एकादशी 20:42:29 P.M तक तदोपरान्त द्वादशी तिथि
तिथि स्वामीः - एकादशी तिथि के स्वामी विश्वदेव जी हैं तथा द्वादशी तिथि के स्वामी भगवान विष्णु जी हैं।
नक्षत्रः - उत्तराषाढ़ा 20:33:09 P.M तक तदोपरान्त श्रावण नक्षत्र
नक्षत्र स्वामीः- उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के स्वामी सूर्य देव हैं। तथा श्रावण नक्षत्र के स्वामी चन्द्र देव हैं।
योगः - शोभन योग 10:17:32 P.M तक तदोपरान्त अतिगंड़
दिशाशूलः आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से अदरक खाकर जायें।
गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 06:05:00 A.M से 07:19:00 A.M बजे तक।
राहुकालः - राहुकाल 09:10:00 A.M से 10:43:00 A.M बजे तक।
तिथि का महत्वः- एकादशी तिथि में चावल एवं सेम नहीं खाना चाहिए यह तिथि उपवास, धार्मिक कृत्य उद्यापन तथा कथा एकादशी में शुभ है।
“हे तिथि स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी, आप पंचांग का पाठन करने वालों का कल्याण करें एवं उन पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”