इस शब्द को चुना गया डिक्शनरी के लिए

यह घोषणा यहां जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में की गई है। पत्रकार सौरभ द्विवेदी ने एक चर्चा सत्र के दौरान बताया कि मित्रों, नोटबंदी, गौ-रक्षक जैसे शब्दों पर भी विचार किया गया, लेकिन 'आधार' व्यापक चर्चा और बहस के कारण इसे साल का शब्द चुना गया।

पीएम मोदी हमेशा भाषण में करते हैं इस्तेमाल

लेखक पंकज दुबे ने कहा कि 'स्लीपावस्था' (शयनावस्था), 'मौकाटेरियन (मौकापरस्त) जैसे शब्द भी खास भाव को व्यक्त करने के लिए गढ़े जाने चाहिए, लेकिन चित्रा मुदगल ने इस सुझाव का विरोध करते हुए कहा कि भाषा का सही प्रयोग होना चाहिए। कवि और लेखक अशोक वाजपेई ने कहा कि राजनेता हिंदी के शब्द 'मित्रों' का इस्तेमाल करते हैं, जबकि सही शब्द 'मित्रो' है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में अक्सर इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं।

National News inextlive from India News Desk