असहिष्णुता पर हुई बहस में गंवायी जान
दरसल असहिष्णुता पर आमिर खान के दिए गए बयान पर जबलपुर में एक पति और पत्नी में बहस हो गई। पत्नी ने अखबार में आमिर की खबर पढक़र पति से असहिष्णुता का मतलब पूछा। पति ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह गुस्सा हो गई। यहीं से बात आगे बढ़ गई और पुरानी बातों पर विवाद होने लगा। पत्नी गुस्से में छत पर बने कमरे में गई और जहर खा लिया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
ससुर ने कहा पति के मजाक को नहीं सह सकी पत्नी
अगर मृतका के ससुर रिटायर्ड वेटेनरी डॉ. आरपी पांडे की मानें तो उनके बेटे मयंक पांडे और बहु सोनम पांडे के बीच आमिर खान के असहिष्णु्ता वाले मामले में बहस हो रही थी१ बेटी आर्या सोनम की गोद में थी और मयंक ने मजाक में कह दिया कि कैसा आदमी है आमिर जो पत्निे के कहने पर विदेश में सैटल होना चाहता है। बस इसके बाद सोनम को गुस्सा आ गया और वो आर्या को उठाकर ये कहते हुए कमरे में चली गई कि तुम मुझसे डरते नहीं हो, आज बताती हूं। इसके बाद कमरे से अजीब अवाजें आने लगी मयंक के देखने पर पता चला कि सोनम उल्टियां कर रही है। उसने बताया कि उसने जहर खा लिया है। उसे तुरंत अस्पताल ले गए जहां बाद में उसकी मौत हो गयी। हालाकि घटना के बाद मायके के लोगों ने पति पर 10 लाख के दहेज मांगने का आरोप लगाया है।
पुलिस कर रही है तहकीकात
inextlive from India News Desk
National News inextlive from India News Desk