ऐसा कृत्य करने की परमीशन दूंगी
नूतन ठाकुर के मुताबिक उन्होंने डीजीपी अरूण कुमार गुप्ता व राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष जरीना उस्मानी से मुलाकात की है. जिसमें उन्होंने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है. इसके साथ ही पीड़ित महिला, अपना और पति अमिताभ का नार्को टेस्ट कराने की बात भी रखी है. नूतन ने कहा कि यह कैसे संभव हो सकता है कि मैं अपने ही बेडरूम में अपने पति को ऐसा कृत्य करने की परमीशन दे दूंगी. नूतन की बात सुनने के बाद डीजीपी ने निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन दिया है. नूतन ने बताया कि  पिछले तीन महीने से लगातार उनके साथ इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. कुछ दिनों पहले उन्हें धमकी मिली थी. अब रेप का झूठा आरोप लगाकर उन्हें फंसाने की साजिश रची गई है. इसमें किसी हाई प्रोफाइल का हाथ लगता है. उन्होंने इसकी शिकायत की थी लेकिन पुलिस से शिकायत करने के बाद भी सुरक्षा नहीं मिली है.

उसका पति भी उस वक्त मौजूद था
गौरतलब है कि बीते दिनों पुष्पा नामक महिला ने आरोप लगाया है कि नूतन ने नौकरी का लालच देकर उन्हें लखनऊ के गोमतीनगर स्थित आवस पर बुलाया था. जब महिला पहुंची तो देर रात नूतन के पति अमिताभ ठाकुर ने उसके साथ रेप किया. इस पूरे मामले में पीड़ित महिला ने राज्य महिला आयोग से शिकायत की. इसके अलावा स्थानीय एसएसपी से भी शिकायत की है. वहीं इस पूरे मामले में समाजसेविका नूतन ठाकुर का कहना है कि वे इस पूरे मामले से अनभिज्ञ रहीं. उनका कहना है कि शनिवार की शाम एक अखबार से फोन आया था. इस मामले की जानकारी देते हुए उसने मुझसे प्रतिक्रिया मांगी गई. तब मुझे पता चला इस पूरे मामले के बारे में पता चला. नूतन ठाकुर का कहना है कि उनके पति पर लगे सारे आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं. वे दोनों इस नाम की किसी महिला को जानते तक नहीं है. सबसे खास बात तो यह है कि इस आरोप लगाने वाली महिला का कहना है कि उसका पति भी उस वक्त मौजूद था.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk