वादा पूरा हो गया
जी हां हाल ही में सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने कानपुर से 60 किलोमीटर दूर देहा गांव की शिवांगी की कहानी बताई है। उनका कहना है कि आज उन्हें बड़ी खुशी हो रही है कि यह बच्ची इस मुकाम पर पहुंची है। कभी अखबार बेचने वाली शिवांगी ने हाल ही में IIT पास किया। इसके बाद वह आज एक प्रतिष्ठित कंपनी में अच्छे ओहदे पर नौकरी कर रही है। शिवांगी की इस उपलब्धि से आज उनकी मां और उनका पूरा परिवार बेहद खुश है। उन्हें भी लगता है कि आज शिवांगी के पिता से किया वादा पूरा हो गया।

अखबार बेचने वाली इस लड़की ने iit पास कर पाई नौकरी,जानें क्‍यों अब फेसबुक पर छाई

सेलेक्शन हो गया
इसके साथ ही आनंद कुमार ने अपने पोस्ट में शिवांगी की मेहनत और लगन का जिक्र काफी बारीकी से किया है। जब शिवांगी काफी छोटी थी तब अपने पिता के साथ अखबार बेचती थी। वह एक सरकारी स्कूल में पढ़ती थी। इंटर तक की पढा़ई करने के बाद वह पिता के काम को पूरी तरह से संभाल चुकी थी। इस दौरान एक दिन उसे सुपर 30 के बारे में पता चला। वह अपने पिता के साथ सुपर 30 वाले आनंद कुमार से मिली। शिवांगी का सेलेक्शन सुपर 30  में हो गया। शिवांगी ने काफी मेहनत से पढा़ई की है।

अखबार बेचने वाली इस लड़की ने iit पास कर पाई नौकरी,जानें क्‍यों अब फेसबुक पर छाई

मां रो पड़ी
जिसके बल पर उसने एक निर्धारित समय में आईआईटी पास कर लिया। इसके बाद उसे एक अच्छी कंपनी ने अपने यहां नौकरी दे दी। वह कहते हैं कि शिवांगी ने दिन रात मेहनत की। वह कभी पढा़ई से न घबराई न पीछे हटी। वह उनके परिवार के सदस्य की तरह रही है। शायद इसीलिए जिस दिन उसकी नौकरी लगी उसने सबसे पहले उनके घर पर कॉल की। उसकी नौकरी की बात सुनकर उनकी मां तो खुशी के मारे रो पड़ी। शिवांगी का सेलेक्शन होना उनके लिए एक गर्व की बात है। उन्हें भरोसा है कि शिवांगी आगे भी काफी अच्छा काम करेगी।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk