रंगभेद विरोधी नेता नेल्सन मंडेला ने रंगभेद समर्थक सरकार के खिलाफ़ आवाज़ उठाने के लिए 27 साल जेल में बिताए थे। द संडे टाइम्स में छपा है कि अमरीकी जासूस डोनल्ड रिकर्ड ने मरने से ठीक पहले इस जानकारी को एक ब्रिटिश फिल्म निर्देशक के सामने स्वीकारा था। बीबीसी की कैरेन एलेन के अनुसार इससे लंबे समय से चले आ रहा शक पुख़्ता हो गया कि सीआईए मंडेला का पीछा कर रही थी।
मंडेला पर बनी फिल्म को इस हफ्ते कान फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा। रिकर्ड ने फिल्म के निर्देशक को बताया था कि 'मंडेला को रोकना ज़रूरी था क्योंकि वो एक कम्युनिस्ट थे और पश्चिम के लिए ख़तरा बन सकते थे।' 1962 में डरबन के नज़दीक एक रात नेल्सन मंडेला खुद गाड़ी चला रहे थे जब पुलिस ने एक रोडब्लॉक पर उनकी गोड़ी को रोका और उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
उस वक्त मंडेला को एक चरमपंथी और सोवियत संघ के बाहर सबसे ख़तरनाक़ कम्युनिस्ट माना जाता था जो पश्चिम के लिए एक ख़तरा बन गए थे। हालांकि मंडेला ने कभी स्वीकार नहीं किया कि वो कम्युनिस्ट पार्टी के कभी सदस्य भी रहे।
International News inextlive from World News Desk
International News inextlive from World News Desk