दवायें और कोकीन की तस्करी का प्रयास

एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि अब्दुल मोहसिन बिन वालिद बिन अब्दुलाजिज और चार अन्य को हवाईअड्डे के सुरक्षा अधिकारियों ने हिरासत में लिया है। ये लोग कथित रूप से करीब दो टन कैप्टागन दवाएं और कुछ कोकीन की तस्करी करने का प्रयास कर रहे थे। सूत्र ने बताया कि सऊदी अरब के पांचों नागरिकों को अभी हवाईअड्डे पर ही रखा गया है। लेबनान के सीमा-शुल्क अधिकारी उनसे पूछताछ करेंगे।

यौन शोषण के मामले में भी फंसा है सऊदी राज परिवार

मालूम हो, सऊदी अरब का राजसी परिवार पिछले कई महीनों से विभिन्न देशों में विभिन्न कारणों से विवादों में है। गत माह ही सऊदी अरब के प्रिंस को लासएंजिलिस में गिरफ्तार किया गया था। तब उन पर बेवर्ली हिल्स स्थित भवन में एक महिला का यौन शोषण करने के प्रयास का आरोप लगा था।

सुरक्षा बलों ने कहा कि ड्रग संदूकों के अंदर थी और सऊदी अरब जाने वाले एक निजी विमान से इन्हें ले जाने की तैयारी थी। गत वर्ष अप्रैल में भी सुरक्षा बलों ने बेरुत बंदरगाह पर कैप्टागन के 15 लाख कैप्सूलों की तस्करी के षडयंत्र को विफल कर दिया था।

 

क्या होती हैं कैप्टागन दवायें

कैप्टागन, ऐम्फेटमीन फेनेथाइलामाइन का एक उत्पाद है। यह एक कृत्रिम शक्तिवर्धक पदार्थ है। मध्य-पूर्व में इस दवा के सेवन पर पूर्णतया प्रतिबंध है। ऐसी भी खबरें है कि सीरिया में लड़ाके इसका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल कर रहे हैं।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk