10,000 किताबें थी यहां
टोरंटों के हेंगरमन डाउन टॉउन की व्यस्त गलियों में उस वक्त देखने लायक नजारा था। जब करीब 10,000 किताबों की की बाढ़ सी आ गई। गली के हर हिस्से में किताबें ही किताबें दिख रही थीं। किताबों की इतनी संख्या थी कि लोगों के चलने की जगह नहीं बची। ऐसे में यह नजारा देखने लायक था। यहां पर हर विषय से जुड़ी किताबें मौजूद थीं।
गाड़ियों के शोर-शराबे से मुक्ित
इस शहर के लोगों को किताबें पढऩे का बड़ा शौक होता है और इसी मद्देनजर एक आर्ट फेस्टिवल आयोजित किया गया। इस मौके पर लिटरेचरर से जुड़ी हुई किताबों को आम लोगों के लिए वहां की गलियों में जब जमाया गया तो रात में नजारा कुछ बहती हुई नदी सा लगा। कुछ फोटोग्राफर्स ने बिना किसी देरी के इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया। लिटरेचर की किताबों के इस जमावड़े ने टोरंटों की इस जगह को एक रात के लिए प्रदूषण, अशांति और गाडिय़ों के शोरशराबे से मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई क्योंकि इस दौरान यहां बस किताबें ही किताबें थीं और कुछ नहीं। ये किताबें आर्मी के लोगों ने इस ईवेंट के आयोजकों को दान दी थीं और ये आयोजन वहां के लुजिंटर्पट्स ग्रुप की ओर से आयोजित हुआ था।
Weird News inextlive from Odd News Desk