फीफा वर्ल्ड कप में नॉकआउट मैच सेटरडे से स्टार्ट हो रहे हैं. फर्स्ट मैच होस्ट कंट्री ब्राजील और चिली के बीच खेला जाएगा. मैच हारने वाली टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी और ब्राजील को तो अभी होम लैंड पर जीत की अपनी शुरूआत करनी है हालाकि दोनों ही टीमों के लिए यह करो या मरो वाली सिचुएशन है. वैसे स्टैटिक्स के बेस पर देखें तो ब्राजील की टीम बेटर लगती है. चिली ने लास्ट टाइम ब्राजील को 2000 के वर्ल्ड कप क्वालीफायर में हराया था.
ब्राजील और चिली के बीच हुए 12 मैचेज में से 10 बार ब्राजील ने जीत हासिल की है. चिली सिर्फ 1962 में वर्ल्ड कप के लास्ट फोर तक पहुंची थी जब वही वर्ल्ड कप होस्ट कर रहे थे. इस मैच में भी ब्रजील ने ही चिली को सेमी फाइनल में हरा कर बाद में वर्ल्ड कप भी जीता था. दक्षिण अफ्रीका में हुए लास्ट वर्ल्ड कप में भी ब्राजील ने फाइनल 16 में चिली को 3-0 से हरा कर जीत हासिल की थी.
स्टैटिक्स कुछ भी कहें लेकिन इस वर्ल्ड कप में स्पेन को हरा कर झटका देने वाली चिली को फॉरग्रान्टेड लेना ब्राजील को मंहगा पड़ सकता है. ब्राजील के स्टार प्लेयर नेमार पर सभी की उम्मीदें टिकी हैं. दूसरी ओर चिली के खिलाड़ी गेरी मेडेल और अर्तुरो विडाल ने भले ही थर्सडे के प्रैक्टिस सेशन में पार्ट नहीं लिया लेकिन सेटरडे के मैच में दोनों के खेलने के चासेंज हैं.