यह याट नहीं सुपरयाट है। इससे से ही समझ में आ गया होगा कि यह सबसे अलग है।

दुनिया का पहला सुपरयाट 300 करोड़ रुपये में तैयार,डिजाइन ऐसी जैसे सपना देख रहे हों आप

इस सुपरयाट के मालिक रूसी अरबपति आंद्रे मेलनिचेंको हैं।

दुनिया का पहला सुपरयाट 300 करोड़ रुपये में तैयार,डिजाइन ऐसी जैसे सपना देख रहे हों आप

इस सुपरयाट की ऊंचाई करीब 300 फीट है। इसमें एक दो नहीं बल्कि पूरे आठ फ्लोर बने हैं।

दुनिया का पहला सुपरयाट 300 करोड़ रुपये में तैयार,डिजाइन ऐसी जैसे सपना देख रहे हों आप

इस सुपरयाट में अंडरवाटर रूम भी बने हैं। सबसे खास बात तो यह है कि इसमें एक हैलीपैड भी बना है।

दुनिया का पहला सुपरयाट 300 करोड़ रुपये में तैयार,डिजाइन ऐसी जैसे सपना देख रहे हों आप

इस सुपरयाट को फ्रांसीसी फिलिप स्टार्क ने डिजाइन किया है। वहीं जर्मन नेवल यार्ड, नोब्स्किक ने इसे बनाया है।

दुनिया का पहला सुपरयाट 300 करोड़ रुपये में तैयार,डिजाइन ऐसी जैसे सपना देख रहे हों आप

इस सुपरयाट को दुनिया के सबसे बड़े याट के रूप में जाना जा रहा है।

दुनिया का पहला सुपरयाट 300 करोड़ रुपये में तैयार,डिजाइन ऐसी जैसे सपना देख रहे हों आप

इस सुपरयाट को तैयार करने में करीब 300 करोड़ रुपये का खर्च हुए हैं।

दुनिया का पहला सुपरयाट 300 करोड़ रुपये में तैयार,डिजाइन ऐसी जैसे सपना देख रहे हों आप

इस सुपरयाट के बारे में मेलनिचेंको के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीर्क कोलोस्टमैन का कहना है कि यह उनके करियर का सबसे चैलेजिंग काम रहा है।

दुनिया का पहला सुपरयाट 300 करोड़ रुपये में तैयार,डिजाइन ऐसी जैसे सपना देख रहे हों आप

 

इसे खूबसूरत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। इसकी डिजाइन दुनिया के सभी याट से बिल्कुल अलग है।

दुनिया का पहला सुपरयाट 300 करोड़ रुपये में तैयार,डिजाइन ऐसी जैसे सपना देख रहे हों आप

हाल ही में इस सुपरयाट का हर स्तर पर परीक्षण हुआ।

 Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk