व्हाट्सऐप के ग्रुप में डाला
हाल ही में आए 2000 के नए नोट को लेकर अफवाह थी कि उसमें नैनो चिप लगी है। इस नोट को कहीं भी ट्रैक किया जा सकता है। ऐसे में लोग इस चिप को देखने के लिए भी काफी एक्साइटेड हैं। इसी के चलते जैसे ही कल लंबे इंतजार के बाद गोरखपुर में सतीश चन्द्र नाम के एक व्यक्ति के हाथ में नोट आया। वह उसमें वह चिप ढूंढने लगा। चिप ढूंढने के चक्कर में उसने उस नोट को फाड़कर दो टुकड़ों में बांट दिया। वह यहीं नहीं थमा। उसके बाद उसने उस फाड़े हुए नोट के दो टुकड़े वाले फोटो व्हाट्सऐप के एक ग्रुप में डाल दिया। साथ ही लिखा कि इसमें कोई चिप नहीं है। उसने इस बात को चेक किया है। इसके बाद उसकी भेजी यह तस्वीर काफी तेजी से दूसरों ग्रुपों शेयर होने लगी।
यहां भी क्िलक करें: 2.5 लाख में नीलाम हुई हिटलर की पत्नी की निकर, जानें क्या था इसमें खास...
मोबाइल नंबर पर कॉल
ऐसे में जैसे ही यह बात पुलिस तक पहुंची। गोरखपुर पुलिस एक्शन मोड में आ गई। पुलिस ने उसे गोरखपुर विश्वविद्यालय नाम से बने ग्रुप से ट्रैक कर लिया। उसके बाद उसके मोबाइल नंबर पर कॉल की गई, लेकिन फोन स्विच ऑफ था। पुलिस ने ट्रू कॉलर का सहारा लिया। वहां से उसका नाम और फोटो दोनों ही निकाल लिया। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि अभी इस युवक को ट्रैक किया जा रहा है। वहीं इस युवक के संबंध में ग्रुप एडमिन की ओर से तहरीर ली जाएगी। उसके बाद उस युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं लोग युवक की हरकत पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि अफवाह फैलाने वालों के साथ ही उस पर ध्यान देने वालों को कड़ी सजा दी जाए।
यहां पर क्लिक करें: हथेली पर सरसो उगे न उगे, डाक्टरों ने हाथ पर उगा दिया कान
Weird News inextlive from Odd News Desk