कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Madras Highcourt:मद्रास हाईकोर्ट में बीते दिनों एक वकील ने याचिका दायर की थी। कोर्ट ने जब याचिका पर सुनवाई की तो वकील की मांग हैरान कर देने वाली थी। दरअसल याचिकाकर्ता वकील कन्याकुमारी के नागरकोइल में वेश्यालय चलाता है। वकील पर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गयी है और इसी को लेकर वकील कोर्ट पंहुचा। वकील ने अपनी याचिका में कोर्ट से वेश्यालय चलाने के लिए सुरक्षा की मांग की । वकील की इस मांग को सुनकर जज को काफी गुस्सा आ गया और उन्होने वकील को जमकर फटकार लगायी । इसके साथ ही कोर्ट में वकील की मांग सुनकर जस्टिस बी पुगलेंधी की पीठ ने वकील की याचिका खारिज कर दी और वकील पर 10,000 रूपये का जुर्माना भी लगाया।

बार काउंसिल को भी मिली हिदायत
कोर्ट में वकील की इस हरकत के बाद बार काउंसिल को भी जज ने हिदायत दी है। लाइव ला की रिपोर्ट के अनुसार ,कोर्ट ने इसी के साथ राज्य बार काउंसिल से यह सुनिश्चित करने को कहा कि सदस्यों को केवल प्रतिष्ठित संस्थानों से ही नामांकित किया जाए। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि आंध्र प्रदेश ,कर्नाटक और अन्य राज्यों के गैर प्रतिष्ठित संस्थानों से नामांकन को प्रतिबंधित किया जाए। न्यायमूर्ति बी पुगलेंधी ने कहा कि यही समय है जब बार काउंसिल को इस बात का एहसास होना चाहिए।

National News inextlive from India News Desk