फेसबुक पर छायी इस पिता की कहानी
कभी कभी एक छोटी सी बात हजारों लोगों के लिए प्रेणना बन जाती है। ऐसी ही प्रेरित करने वाली है मुबई के एक गुमनाम टैक्सी ड्राइवर की जो फेसबुक पर हृयूमंस ऑफ मुंबई टाइटिल से इन दिनों वायरल हो रही है। किसी शख्स ने इस टैक्सी ड्राइवर की जिंदगी को जाना और फेसबुक पर शेयर किया है। उसके सराहनीय प्रयासों को अब तक हजारों लोग पसंद कर चुके हैं और कई उसकी मदद करने के लिए सामने आये हैं। ये शख्स एक बेटी का पिता है और उसे शिक्षित करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।
भूखा रहना और उधार मांगना तक है मंजूर
इस शख्स की कहानी में बताया गया है कि अपनी बेटी को अच्छे स्कूल में पढ़ाने के लिए वो सब कुछ करने को तैयार रहा। पैसे की कमी के चलते उसे फीस देने में दिक्कत हो रही थी। इसके लिए उसने लोगों से उधार मांगा और आधे पेट खाना खाया, पर स्कूल की फीस समय पर जमा की। इस शख्स ने बताया कि उसकी पढ़ाई आठवीं क्लास तक पढ़ने के बाद पैसो की कमी के चलते छूट गयी और इस वजह से वह अपने परिवार को अच्छा जीवन स्तर नहीं दे पाया। अब वो नहीं चाहता की उसकी बेटी के साथ भी ये सब कुछ हो।
बेटी पर भरोसा लोगों को भाया
फेसबुक पर उसकी कहानी शेयर करने वाले ने बताया कि इस पिता को अपनी बेटी पर पूरा भरोसा है कि उसकी बेटी पढ़ाई में कामयाब होगी और एक दिन वो उसको प्राउड फादर बनने का मौका देगी। उसके इस विश्वास और हौसले की कहानी को पढ़ने के बाद फेसबुक पर करीब 11000 लोगों ने इसे पसंद किया है और 430 बार शेयर किया जा चुका है। कई लोग अब उसे आर्थिक मदद भी देना चाहते हैं।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk