हार से बढ़ेगा मोदी पर दवाब

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर टिप्पणी करते हुए अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में मिली हार से पीएम मोदी के ऊपर दवाब बढ़ना लाजमी है. न्यूयॉर्क टाइम्स के एडिटोरियल बोर्ड ने कहा कि इन चुनावों में आए रिजल्ट्स ने पीएम मोदी को अर्श से लाकर फर्श पर पटक दिया है. ऐसे में अब उन्हें आर्थिक और शासन संबंधी वादों को पूरा करने में थोड़ी दिक्कत महसूस होगी. इस रिपोर्ट को 'प्रधानमंत्री मोदी की हार' शीर्षक से पब्लिश किया गया है. रिपोर्ट कहती है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की भारत यात्रा, भारतीय संसद में पूर्ण बहुमत की सरकार आने के बाद ही दिल्ली चुनाव में बीजेपी को इस हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही कहा गया है कि राष्ट्रपति ओबामा के साथ सफल शिखर वार्ता से ताजा कदम  के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घरेलू राजनीति ने धरातल पर ला दिया.’

आप ने मोदी को कुचल दिया

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट कहती है, 'इन चुनाव से प्रधानमंत्री पद और संघीय सरकार पर मोदी की पकड़ पर असर नहीं पड़ेगा. लेकिन इससे उन पर अपने अर्थव्यवस्था और शासन संबंधी वादों को पूरा करने का भारी दबाव होगा और यह मुश्किल भी होगा. नई दिल्ली में चुनाव 'सामान्य' रूप से अंतरराष्ट्रीय ध्यान आकर्षित नहीं करते लेकिन चूंकि मोदी और उनकी पार्टी ने पिछले वर्ष राष्ट्रीय चुनाव में भारी जीत हासिल की थी और राजनीतिक नेता तथा भाजपा अन्य राज्यों के चुनाव जीत कर अपराजेय होने का आभामंडल बना चुकी थी.'

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk