कानपुर। दिवंगत अभिनेक्षी श्रीदेवी की पुण्य तिथि को 24 फरवरी को एक साल पूरा हो जाएगा। वहीं इसके एक दिन पहले ये खबर सामने आ रही है कि उनकी फेवरेट साड़ी की नीलामी होगी। दरअसल अभिनेत्री के पति बोनी कपूर ने श्रीदेवी की पहली पुण्य तिथि पर ये फैसला लिया है कि वो उनकी सबसे फेवरेट रही कोटा साड़ी को नीलाम करेंगे। बोनी ने इस खास काम के लिए चेन्नई बेस्ड एक प्लेटफाॅर्म परीसेरा को चुना है जहां इंडियन हैंडीक्राफ्ट का बहुत महत्व है। साउथ में जन्मी श्रीदेवी की साड़ी उन्हीं की धरती पर नीलाम की जा रही है और उससे मिलने वाले पैसों को डोनेशन दे कर अच्छे काम में लाया जाएगा।
यहां करेंगे निलामी के पैसे डोनेट
बोनी कपूर ने ये फैसला इसलिए लिया है ताकि नीलामी की रकम से वो किसी की मदद कर सकें। इससे मिलने वाले पैसे बोनी कनसर्न इंडिया फाउंडेशन को डोनेट करेंगे। वहीं मिड डे के मुताबिक बोनी अपने परिवार संग चेन्नई में श्रीदेवी की याद में पूजा रख रहे हैं। इसमें उनकी दोनों बेटियां जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, देवर अनिल कपूर और बेटे अर्जुन के शामिल होने की बात सामने आई है। परिवार के अलावा इस पूजा में एक्टर अजीत कुमार, गौरी शिंदे और डायरेक्टर आर बाल्की भी हिस्सा लेंगे। मालूम हो श्रीदेवी ने बीते साल आखिरी सांस 24 फरवरी को दुबई में ली थी।
ऐसे हुआ था साल भर पहले इनका निधन
श्रीदेवी का निधन दुबई में महज 54 साल की उम्र में हो गया था। एक्ट्रेस दुबई में अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में गई थीं। दुबई के एक होटल में जहां वो ठहरी थीं, वहां एक पार्टी अटेंड करने के बाद वो अपने रूम में वापस आईं। इसके बाद वो वासरूम में गईं और काफी समय बीत जाने के बाद भी वो बाहर नहीं निकली। उस वक्त रूम में मौजूद बोनी कपूर ने दरवाजे को जोर से धक्का देकर खोला और एक्ट्रेस को बाथटब में बेसुध पड़ा देखा। इसके बाद एक्ट्रेस को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें डाॅक्टर्स ने मृत घोषिक कर दिया।
श्रीदेवी के निधन के साल भर बाद इस एक्टर की भी अचानक हुई मौत, घर पर पड़ी मिली डेड बाॅडी
इतनी तारीख को होगी श्रीदेवी की बरसी, मौके पर कपूर परिवार के साथ-साथ मौजूद होंगे ये भी
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk