ग्रामीणों के लिए बनाई
इस अनोखी साइकिल को बनाया है माउंट आबू में सरकारी नौकरी करने वाले राजकमल ने। राजकमल ऑटोमोबाइल इंजीनियर हैं जो अभी भी इस साइकिल के लुक्स पर काम कर रहे हैं। राजकमल का कहना है कि उन्होंने ये साइकिल खासकर उस वर्ग के लोगों के लिए बनाई है जो गाड़ियां खरीदने के लिए सक्षम नहीं हैं। राजकमल ने बताया की इस साइकिल को बनाने में उसको पूरा तीन साल का समय लगा है।

ये हैं खूबियां
इस साइकिल को देख कर ही पता लग रहा है कि इसमें राजकमल ने काफी मेहनत की है। राजकमल इस साइकिल की डिजाइनिंग पर अभी भी काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि इसकी डिजाइनिंग कम्प्लीट होने में थोड़ा समय और लगेगा, जिसके बाद वो इसको सरकार की स्वीकृति के लिए दिल्ली ले जाएंगे। इस साइकिल में कई बेहतरीन फिचर्स दिए गए हैं। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली इस साइकिल में 80 सीसी का टू-स्ट्रोक असेंबल इंजन लगाया गया है। इसके साथ ही इसमें 2 लीटर की क्षमता वाली पेट्रोल टंकी दी गई है। अगर कभी इसमें पेट्रोल खत्म भी हो जाए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। वो इसलिए क्योंकि ऐसी स्थिति में आप इस साइकिल को पैडल के द्वारा भी चला सकते है। बता दें कि इस साइकिल की कीमत 20,000 से 30,000 रुपये होगी।

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk