वीडियो बनाने वालों के लिए आ गई फेसबुक क्रिएटर ऐप
Facebook पेज मैनेज करने वाले लोगों के लिए Facebook बहुत पहले ही अपनी खास एप बना चुका है, इसके अलावा सेलेब्रिटीज और स्टार्स के लिए भी Facebook ने एक स्पेशल ऐप बनाई है लेकिन आजकल Facebook वालों पर भी फोटो से ज्यादा वीडियो का बुखार चढ़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक Facebook आजकल YouTube से टक्कर लेने के लिए अपने प्लेटफॉर्म को जबरदस्त रूप से वीडियो फ्रेंडली बनाने में लगा हुआ है और इसके लिए वह उन तमाम लोगों को ऐसी ऐप्स और फीचर देने वाला है, जिनमें वीडियो प्रोडक्शन और क्रिएशन का कीड़ा हो। वीडियो बनाने के शौकीन लोगों के लिए Facebook लेकर आया है क्रिएटर ऐप। इस ऐप द्वारा आप अपने खास वीडियोज और उनसे जुड़ी स्टोरी को शानदार और बेहतरीन ढंग से लाखों लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
लाइव स्ट्रीमिंग से जुडा है फेसबुक क्रिएटर ऐप का पहला जानदार फीचर
फेसबुक क्रिएटर ऐप के दो मुख्य फीचर्स हैं। पहला फीचर फेसबुक लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ा हुआ है इसके द्वारा कोई भी यूजर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए कई तरह के कस्टम इंट्रोडक्शन बहुत आसानी से प्लेस कर सकता है। और जब तक यूजर आपके Facebook स्ट्रीम और लिंक को देखना शुरू करें उससे पहले कुछ ही सेकंड में आप उसमें कई महत्वपूर्ण बदलाव बड़ी आसानी से कर सकते हैं। इसके अलावा आप द्वारा बनाए गए किसी भी तरह के वीडियो फ्रेम में आप तमाम तरह के खूबसूरत और इंटरैक्टिव Facebook स्टीकर लगा सकते हैं। Facebook क्रिएटर ऐप में हर तरह की फोटो को एडिट करने और फेसबुक स्टोरीस के साथ उन्हें पोस्ट करने की बहुत आसान और बेहतरीन सुविधाएं मौजूद हैं।
स्मार्टफोन जल्द बनेगा आपका सच्चा दोस्त क्योंकि वो आपकी महक सूंघकर ही अनलॉक हो जाएगा!
टि्वटर पर भी कर सकते हैं लाइव पोस्टिंग
फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग और तमाम तरह के वीडियो अपलोड करने वाले लोगों के लिए इस ऐप में एक दूसरा इंपॉर्टेंट फीचर है 'कम्युनिकेशन'। इसके द्वारा आप Facebook और इंस्टाग्राम पर किए गए अपने पोस्ट और वीडियो पर आने वाले मैसेजेस और कमेंट्स को देखने के लिए आपको मेन Facebook ऐप पर नहीं जाना पड़ेगा। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि Facebook दुनिया भर में उन तमाम Vloggers जी हां आपने सही सुना व्लॉगर्स यानी वीडियो ब्लॉग चलाने वाले लोगों को जबरदस्त रूप से अपनी और आकर्षित कर रहा है।
अपने स्मार्टफोन में लगाओ यह 360 डिग्री लेंस और एक बार में लगा लो दुनिया का पूरा चक्कर!
तो अगर आपको भी है तरह तरह के वीडियो बनाने और दुनिया में फैलाने का शौक तो फेसबुक की इस नई ऐप से आप भी कम समय में सोशल मीडिया के स्टार बन सकते हैं। वैसे भी हर दिन एक जीबी डाटा मिलने के बाद लोग पढ़ने से ज्यादा वीडियो देखने में ही जुटे हुए हैं। चलिए आप भी हो जाइए तैयार कुछ लाइव वीडियो बनाने और उसे Facebook क्रिएटर के द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल करने के लिए।
Technology News inextlive from Technology News Desk