बस कान में उंगली टच कीजिए और कीजिए फोन पर बात
मोबाइल टेक्नोलॉजी की दुनिया में इस बार एक साउथ कोरियन कंपनी ने तहलका मचाने की ठानी है। यहां की एक स्टार्टअप कंपनी Innomdle Lab ने कलाई पर बांधने वाला एक ऐसा रिस्ट बैंड बनाया है, जिसे पहनने के बाद कोई भी व्यक्ति अपने कान पर सिर्फ अपनी उंगली टच करके फोन कॉल का जवाब दे सकता है। कंपनी ने इस खास प्रोडक्ट को नाम दिया है SGNL। साउथ कोरियन कंपनी ने इस प्रोडक्ट को बनाकर यूजर्स की उंगलियों को फोन के स्पीकर में तब्दील कर दिया है। कहने का मतलब ये है कि जब यूजर इस रिस्टबैंड को अपनी कलाई पर पहनता है, तो उसे ब्लूटूथ हेडसेट की तरह सबसे पहले इस इलेक्ट्रानिक बैंड को अपने स्मार्टफोन से पेयर कराना होता है। ऐसा करते ही आपकी उंगलियां फोन के स्पीकर की तरह काम कर सकेंगी। कहने का मतलब यह है कि अब आपके फोन पर कोई भी कॉल आए तो आपको बस अपने हाथ की उंगलियों को कान के पास ले जाना होगा और आपको फोन पर आने वाली कॉलर की आवाज साफ सुनाई देने लगेगी। इस रिस्ट बैंड को लेकर कंपनी का दावा है कि जब आप अपनी उंगलियों को कान पर लगाएंगे तो न सिर्फ आपको कॉलर की साफ आवाज सुनाई देगी, बल्कि इसके द्वारा आसपास का शोरगुल भी आपको कम सुनाई देगा। क्यों है न कमाल! Image source
ऐसा मौका और कहा? सिर्फ 3 हजार में मिल रहा फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला 4G स्मार्टफोन!
इस रिस्ट बैंड में मौजूद हैं फिटनेस ट्रैकर और नोटिफिकेशन डिस्प्ले
इस मल्टीपर्पज डिजिटल रिस्ट बैंड में कॉलिंग की सुविधा के साथ साथ नोटिफिकेशन देखने की भी सुविधा है। इस बैंड पर अपने मोबाइल नोटिफिकेशन देखने के अलावा इसमें लगे फिटनेस ट्रैकर से आप अपनी हेल्थ की मॉनीटरिंग भी कर सकते हैं। अगर आप सैंमसंग गियर या ऐपल वॉच यूज करते हैं तो यह बैंड उसके साथ मिलाकर पहना जा सकता है। जब भी कोई कॉल आती है तो यह रिस्ट बैंड वाइब्रेट होता है, फिर इस पर लगी एक स्मॉल Key को प्रेस करते ही कॉल रिसीव हो जाती है। इसके बाद आपको अपने मोबाइल या इयरफोन की कोई जरूरत नहीं रहती। बस कान से अपनी उंगली टच कीजिए और आपको कॉलर की साफ आवाज सुनाई देने लगेगी।
अब हाथ नहीं, दिमाग के सिग्नल से चलेगी आपकी कार! इस कंपनी ने लॉन्च की चौंकाने वाली टेक्नोलॉजी
मार्च से बिकेगा ऑनलाइन
वैसे तो SGNL रिस्ट बैंड की ऑनलाइन सेल मार्च 2018 से शुरु हो जाएगी, लेकिन आपको बता दें। चूंकि ये कोरियन कंपनी का स्टार्टअप प्रोजेक्ट है, इसलिए भारत में इसकी लॉंचिंग कब होगी। इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
Technology News inextlive from Technology News Desk