आपको बता दें कि लंदन की रहने वाली रेशमा खान पेशे से मॉडल हैं। हाल ही में अपने 21वें बर्थडे के दिन जब वह अपने कजिन जमील मुख्तार के साथ कार से जा रही थीं। तो ट्रैफिक सिग्नल पर गाड़ी रुकने के दौरान 2 अंजान लोगों ने उन पर एसिड अटैक किया। इस एसिड अटैक में रेशमा ही नहीं बल्कि उनका कजिन भी बुरी तरह से झुलस गया।

एसिड अटैक के जख्‍म तो भर गए,लेकिन दिल का दर्द अभी बाकी है,सुनिए इस मॉडल की कहानी


इंसानियत किसको कहते हैं? इनसे सीखिए जिन्होंने बाढ़ में डूब रहे बुजुर्ग को बचाने के लिए जी-जान लगा दी

यूं तो इंडिया में ऐसे एसिड अटैक की तमाम घटनाएं होती रहती हैं और बहुत सारी युवतियां कई सालों तक या  जिंदगी भर के लिए उसके दर्द को झेलने को मजबूर हो जाती हैं और दुनिया का क्या है वो तो कुछ दिन में ही सब कुछ भूल जाती है। पर रेशमा ने इतने दिनों बाद अपनी रिकवरी की कुछ तस्वीरें टि्वटर पर दुनिया के साथ साझा की हैं। इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि रेशम की किस्मत कुछ अच्छी ही थी कि ऐसे अटैक के बाद भी उनकी रिकवरी तेजी से हो पाई। अब रेशमा कोशिश कर रही हैं कि उनकी जिंदगी फिर से नई-नई रंगते देखे। तभी तो अपनी तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा है 'नजर न लगे'।


एसिड अटैक के जख्‍म तो भर गए,लेकिन दिल का दर्द अभी बाकी है,सुनिए इस मॉडल की कहानी


अपनी एक ब्लॉग पोस्ट में रेशमा ने अपना वो दर्द बयान किया है जो उन्होंने एसिड अटैक के बाद से अब तक जिया है रेशमा कहती हैं कि मेरी जली हुई गुलाबी त्वचा मुझे डराती है, मैं सोचती हूं कि मेरी व्हाइट स्किन जल्द ही ब्राउन हो जाएगी। मेरा मुंह खुल नहीं पाता था, एकदम टाइट रहता था लेकिन अब धीरे-धीरे रंग बदल रहा है और मैं नॉर्मल हो रही हूं। रेशमा बताती हैं कि उन्होंने अभी-अभी अपनी आंख का ऑपरेशन कराया है और अब लगता है कि जल्दी ही पहले जैसी ही दिखने लगेगी, जिसे वो फिर से रफ्तार दे पाएंगी। रेशमा के इस मैसेज को पढ़कर एसिड अटैक की शिकार उन तमाम लड़कियों के दर्द और परेशानियों के साथ साथ उस हिम्मत को महसूस किया जा सकता है, जो फिर से जिदंगी जीने की ललक लिए हुए है। Source

ये हैं सच्चे एनिमल लवर, जिन्होंने जानवरों से मोहब्बत का पैमाना ही बदल दिया

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk