75 साल तक किया इंतजार

द्वितीय विश्वयुद्ध में शामिल हुए एंथनी ब्रूटो ने 94 साल की उम्र में वेस्ट वर्जिनिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. मोरगन टाउन के बाशिंदे 94 वर्षीय ब्रूट ने पहली बार साल 1939 में अमेरिकी की वेस्ट वर्जिनिया यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था. तीन साल बाद 1942 में जब वह ग्रेजुएट होने जा रहे थे तभी उन्हें अपने देश अमेरिका की तरफ से युद्ध में शामिल होना पड़ा. इस युद्ध ने ब्रूट को साढ़े तीन सालों तक पढ़ाई से दूर रखा. इसके बाद वह अपने पिता और भाइयों के साथ एक सीमेंट फेक्टरी में काम करने लगे और पढ़ाई वहीं छूट गई.

लेकिन नहीं छोड़ी आस

युद्ध के बाद सीमेंट फेक्टरी में काम करते करते उन्होंने फिर से अपने आपको कॉलेज में इनरॉल कराया लेकिन एक बार फिर उन्हें अपनी बीमार पत्नी की केयर करने के लिए कॉलेज ड्रॉप करना पड़ा. इसके बाद भी ब्रूट ने आस नहीं छोड़ी और अब 94 साल की उम्र में ग्रेजुएट होने का अपना सपना पूरा कर रहे हैं.

Hindi News from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk