अगर वो आपकी इंटैलिजेंस को चैलेंज करती है
अगर आपकी महिला मित्र आपके लिए एक बुद्धिमत्तापूर्ण चुनौती है जिसकी समझ और जानकारी के आप कायल हैं तो समझ लीजिए की वो एक परफेक्ट लाइफ पार्टनर है। जिसकी नॉलेज चौंका दे वो कम से कम तार्किक और वास्तविकता के धरातल पर रहेगी और इससे आपका जीवन हमेशा आगे बढ़ेगा।
अगर वो भावनाओं में नहीं बहती
अगर आपकी मित्र भावुक तो है पर भावनाओं में बह कर बिना सोचे समझे कोई फैसला नहीं लेती तो ये एक अच्छा संकेत है, क्योंकि उसका हर र्निणय दिमाग से लिया गया सोचा समझा होगा ना कि एक स्पांटेनियस और बिना आगे पीछे का सोचे हुए लिया गया। जाहिर है इससे बाद में आपको कभी पछताना नहीं पड़ेगा और सर्पोट भी मिलेगा।
अगर वो सपनों में नहीं जीती
अक्सर लड़कियां अपनी अलग ही सपनों की दुनिया सजा लेती हैं जिसका हकीकत से कोई वास्ता नहीं होता। शादीशुदा जिंदगी हकीकत की जमीन पर खड़ी हो तभी सफल होती है इसलिए अगर आपकी पार्टनर स्वप्नदर्शी नहीं बल्कि आपके साथ कदम से कदम मिला कर चलने की सोच रखने वाली हो तो उससे तुरंत शादी करने का फैसला लेलें।
अगर वो महत्वाकांक्षी हो
वो स्वप्नदर्शी ना हो पर महत्वाकांक्षी जरूर हो। उसमें आगे बढ़ने की चाह होगी तभी वो आपके काम के प्रति सर्मपण को समझ सकेगी और आपको सर्पोट कर सकेगी ताकि आप भी तरक्की कर सकें।
अगर वो अपने बारे में भी सोचती हो
जाहिर है कि वो महत्वाकांक्षी होगी तो अपने विकास के बारे में सोचेगी ही। ऐसी लड़की लतापत्र की तरह आप पर डिपेंड नहीं करेगी बल्कि अपना व्यक्तित्व खुद बनायेगी। इस तरह की लड़की से शादी करके आपको जिम्मेदारी बांटने वाला साथी मिलेगा एक और जिम्मेदारी नहीं।
अगर वो बिना वजह के संदेह और जलन ना रखती हो
रिलेशनशिप में थोड़ी जलन और पजेसिवनेस तो स्वाभविक और रोमांटिक होती है, पर अगर आपकी जिंदगी एक ऐसी लड़की हो जो अपने आप को लेकर इतना सिक्योर महसूस करती हो कि किसी से फिजूल की जलन या शक की शिकार ना होती हो तो ये अपने आप में अच्छी बात है और आपके हेल्दी रिश्ते की बुनियाद भी, तो ये लड़की है राइट च्वाइस।
अगर वो रिश्ते में बराबरी का व्यवहार रखती हो
किसी भी रिश्ते की मजबूती के लिए जरूरी है कि उसमें लेन देन बराबर का हो यानि कि अगर आपसे आपकी पार्टनर ये चाहती हो कि आप उसकी केयर करें और उसे खुश रखें तो ऐसा ही वो आपके साथ करने में यकीन रखती हो।
अगर वो आपको बेहतर इंसान बनने में प्रोत्साहित करती हो
ऐसी लड़की जो महत्वाकांक्षी हो और अपने विकास में यकीन रखती हो तो वो निश्चित रूप से अच्छी इंसान भी होगी। ऐसे में वो आपके भी बेहतर इंसान के रूप में विकसित होने केलिएप्रोत्साहित करेगी और ये आपके लिए एक बेहतरीन चीज है इसलिए ऐसी जीवनसाथी को अपने से दूर मत जाने दीजिए।
Relationship News inextlive from Relationship Desk
Relationship News inextlive from relationship News Desk