1. अमेरिका :
यूएसए के ज्यादातर सभी स्टेट्स में आप इंडियन डीएल लेकर गाड़ी चला सकते हैं। लेकिन सिर्फ एक साल के लिए। इसके साथ ही ड्राइवर को अपने साथ I-94 फॉर्म रखना पड़ता है जिसमें यूएस आने की डेट लिखी होती है। इसके ठीक एक आपको यूएस का ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना जरूरी हो जाएगा।
2. जर्मनी :
अब अगर जर्मनी की बात करें तो यहां पर इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस की वैलिडिटी 6 महीने तक है। यानी कि छह महीने बाद आप अगर इंडियन डीएल लेकर गाड़ी चलाते पकड़े गए तो पुलिस पकड़ सकती है।
3. साउथ अफ्रीका :
साउथ अफ्रीका में किसी भी देश के ड्राइविंग लाइसेंस को मान्यता है। बस इसमें होल्डर की फोटो और सिग्नेचर होने चाहिए।
4. ग्रेट ब्रिटेन :
आप ग्रेट ब्रिटेन (इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स) की सड़कों पर ड्राइविंग का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो यहां भारतीय पासपोर्ट के जरिए गाड़ी चला सकते हैं। लेकिन सिर्फ छोटे और दोपहिया वाहनों के लिए छूट है।
5. ऑस्ट्रेलिया :
ऑस्ट्रेलिया में भी इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस को मान्यता मिली हुई है। हालांकि उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ तीन महीने ही छूट मिलती है।
6. फ्रांस :
यूएस और यूरोपियन कंट्रीज की तरह फ्रांस में भी आप इंडियन डीएल को लेकर ड्राइव कर सकते हैं। बशर्ते इसके साथ आपको डीएल की फ्रेंच ट्रांसलेशन वाली कॉपी लेकर चलनी होगी। यहां पर एक साल के लिए आपका डीएल वैलिड रहेगा।
7. नार्वे :
नार्वे में दाखिल होते ही तीन महीने बाद तक आप इंडियन डीएल लेकर गाड़ी चला सकते हैं।
8. स्विटजरलैंड :
स्विटजरलैंड की खूबसूरत पहाड़ियों के बीच से होते हुए ड्राइव करने का अलग ही मजा है। यहां पर भी आप इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल कर एक साल तक गाड़ी चला सकते हैं।
9. न्यूजीलैंड :
न्यूजीलैंड में भी एक साल तक इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस को मान्यता मिली हुई है।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk