आप मानें या ना मानें पर हिमेश रेशमिया का बतौर सोलो सिंगर 2006 में आया म्यूजिक एल्बम 'आपका सुरूर' आज तक का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला सबसे कामयाब एल्बम है।
हिमेश संगीतकार हैं, अभिनेता हैं, गायक हैं और फिल्म निर्माता होने के साथ साथ और भी क्षेत्रों में काम करते हैं। सबसे बड़ी बात वो हर क्षेत्र में कामयाब हैं, बावजूद इसके कि लोग उन पर चुटकुले बनाते रहते हैं।
जीहां भले ही कुछ लोगों का दिल जलता हो इसे मानने में पर सच यही है कि इंटरटेनमेंट वर्ल्ड और शो बिजनेस में दीपिका पादुकोण को पहला मौका देकर सामने लाने वाले शख्स हिमेश ही थे। उनके सांग "नाम है तेरा तेरा" के म्यूजिक वीडियो में दीपिका पहली बार सामने आयीं और कामयाब हुईं।
विदेशों में सबसे ज्यादा कामयाबी पाने वाले बॉलीवुड के लोगों में हिमेश रेशमिया का नाम लिया जाता है। वे पहले इंडियन थे जिन्होने लंदन के वेंबले स्टेडियम में परफार्म किया।
भले ही क्रिटिक्स हिमेश की फिल्मों और उनके अभिनय की कितनी भी बुराई करें पर उनकी फिल्में फ्लॉप नहीं होती। फिर चाहे 2007 में आयी 'आपका सुरूर' हो जिसने करीब 3.5 मिलियन डॉलर की कमाई की हो या 2010 में आई 'दमादम'।
हिमेश की फिल्म 'कजरारे' जॉर्डन के ऐतिहासिक शहर पेट्रा में शूट होने वाली पहली भारतीय फिल्म है। लोग अब तक हैरान हैं कि हिमेश ने ये कारनामा कैसे किया।
अब आप कितना भी हैरान हों पर बड़े सितारे हमेशा हिमेश के साथ नजर आये चाहे वो सलमान खान हों या इरफान खान। सच तो लोग कहते हैं कि हॉलीवुड सुपर हिट 'जुरासिक पार्क वर्ल्ड' और हिमेश की 'एक्सपोज' में एक चीज कॉमन है और वो हैं इरफान, इसके आगे भी सिलसिला जारी है। उनकी 'आपका सुरूर 2' में कबीर बेदी, शेखर कपूर और सबसे ऊपर नसीरुद्दीन शाह नजर आने वाले हैं।
और सबसे आखीर में सबसे बढ़ कर सलमान खान, शाहरुख खान और ऋतिक रौशन की लिस्ट में भी हिमेश का नाम है और ये मजाक नहीं है क्योंकि उनके पास भी इन सुपर सितारों की तरह सिक्स पैक एब्स हैं।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk