1. ब्लू सी राइड :- भारत के सबसे खूबसूरत रेलवे ट्रैक में से एक है ब्लू सी राइड। दरअसल यह समुद्र में बना दूसरा सबसे लंबा रेलवे पुल है।
2. नीलगिरी माउंटेन रेलवे :- मेट्टूपलयम-कुन्नूर-ऊटी से होते हुए नीलगिरी माउंटेन रेलवे ट्रैक गुजरता है। पहाड़ियों पर स्थित यह रेलवे स्टेशन काफी खास है।
3. माथेरान हिल स्टेशन :- महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित 'माथेरान हिल स्टेशन' पर यह रेल रूट स्थित है।
यह हिल स्टेशन दुनिया की उन गिनी-चुनी जगहों में से एक है जहां खतरनाक रास्ते होने के कारण किसी भी किस्म की गाड़ियां ले जाने पर सख्त बैन है।
4. दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे :- दार्जिलिंग का हिमालयन रेलवे भारत के पांच माउंटेन रेलवे में से एक है। दार्जिलिंग का घूम रेलवे स्टेशन भारत का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन है।
5. कालका-शिमला ट्वॉय ट्रेन :- कालका शिमला ट्रेन में बैठने का अलग ही मजा है। इस ट्रेन में बैठकर लोग पहाड़ों के कई बेहतरीन नजारे देख सकते हैं।
6. कोंकण रेल रूट :- कोंकण रेलवे रूट की सबसे खास बात यह है कि, इस ट्रैक के किनारे-किनारे आपको प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलेगी। जिसमें कि पहाड़ियां, झरनें और कई रिवर ब्रिजेज दिख जाएंगे।
7. जयपुर-जैसलमेर रूट :- अगर आप राजस्थान के मरुस्थल देखना चाहते हैं तो आपको जयपुर-जैसलमेर ट्रेन का सफर करना होगा। यह रेगिस्तानों के बीचों-बीच से गुजरती है।
8. वॉस्को-डी-गामा रूट :- वॉस्को-डी-गामा से लॉंडा जंक्शन को जोड़ने वाला रेल रूट काफी बेहतरीन है। दूधसागर के नजदीक रेलवे ब्रिज से जब ट्रेन निकलती है तो यह सीन काफी आकर्षक होता है।
inextlive from Spark-Bites Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk