ज्यादातर लोग अपने धन को सुरक्षित रखने के लिए आलमारी या तिजोरी का इस्तेमाल करते हैं। कभी-कभी ऐसा होता है कि लोग कमाते तो ठीक हैं लेकिन हर समय आर्थिक परेशानी बनी रहती है। इसका मुख्य कारण होता है हमारे घर में रखी आलमारी या तिजोरी, जिसमें धन रखा जाता हो।

इन आलमारी और तिजोरी को गलत दिशा में रखने से हानि हो सकती है। इसकी जगह अगर आलमारी या तिजोरी को सही स्थान और दिशा में रखा जाए तो व्यक्ति को कभी धन की हानि नहीं होती। साथ ही धन के नए-नए स्रोत भी बनने लगते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

आलमारी या तिजोरी के वास्तु दोष से भी रहती है पैसों की तंगी,करें ये 8 आसान उपाय

1. आलमारी या तिजोरी का मुंह दरवाजे की ओर नहीं होना चाहिए। इससे तिजोरी में धन नहीं रुक पाता और फालतू के खर्चे रहते हैं।

2. आलमारी या तिजोरी का मुहं दक्षिण दिशा की ओर नहीं खुलना चाहिए। साथ ही इस दिशा में आलमारी के अंदर रुपये—पैसे रखने से भी बचना चाहिए।

3. आलमारी या तिजोरी को जमीन से थोड़ी ऊंचाई पर रखें। इसके लिए लकड़ी के पाटे या स्टैंड का इस्तेमाल किया जा सकता है।

4. आलमारी या तिजोरी के नीचे प्रत्येक दिन सफाई जरूर करें। लक्ष्मी जी साफ स्थान पर रहना पसंद करती हैं।

5. आलमारी या तिजोरी का रंग गहरा लाल या हरा नहीं होना चाहिए।

6. आलमारी या तिजोरी को उत्तर पूर्व दिशा में न रखें। इसके सापेक्ष आलमारी रखने के लिए दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम दिशा आदर्श मानी गई हैं।

आलमारी या तिजोरी के वास्तु दोष से भी रहती है पैसों की तंगी,करें ये 8 आसान उपाय

7. सबसे अहम बात कि आलमारी या तिजोरी को कभी खाली ना रखें। इसमें लक्ष्मी-गणेश या फिर विष्णु भगवान की तस्वीर आदि रखने से हमेशा बरकत बनी रहती है।

8. आलमारी पर कभी भी कांच न लगवाएं और अगर लगा भी हो तो उसे हरे रंग के कपड़े से ढंक दें।

- ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीपति त्रिपाठी

वास्तु टिप्स: घर-दुकान में नकारात्मक ऊर्जा से आती है कंगाली, अपनाएं ये 10 आसान उपाय

वास्तु टिप्स: सुबह उठते ही आईने में ना देखें चेहरा, खराब बीतेगा दिन, जानें ऐसी 6 बातें

 


Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk