जम्मू (पीटीआई)। बाबा अमरनाथ के दुर्लभ दर्शन के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच श्रृद्धालुओं का छठा जत्था जम्मू से रवाना हो गया है। इस जत्थे में 7,200 से अधिक तीर्थयात्री शामिल हैं। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआरपीएफ की कड़ी सुरक्षा के बीच 332 वाहनों के काफिले में कुल 7,282 तीर्थयात्री भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हुए। इनमें से 5,866 पुरुष, 1,206 महिलाएं, 22 बच्चे, 179 साधु और 9 साध्वी हैं। अधिकारियों ने बताया कि बालटाल के लिए जाने वाले 2,901 तीर्थयात्री सबसे पहले 150 वाहनों में तड़के 3.40 बजे रवाना हुए, इसके बाद पहलगाम के लिए 4,381 तीर्थयात्रियों को लेकर 182 वाहनों का दूसरा काफिला था।
11 अगस्त को यात्रा होगी बंद
बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए 43 दिवसीय यात्रा 30 जून को दो आधार शिविरों से शुरू हुई। इसमें एक दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में पारंपरिक 48 किलोमीटर नुनवान-पहलगाम से और दूसरी मध्य कश्मीर के गांदरबल में 14 किलोमीटर छोटे बालटाल से। अधिकारियों ने कहा कि आज तक 52,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर में अपनी पूजा की थी। यात्रा 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर समाप्त होने वाली है।
National News inextlive from India News Desk