कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। 72 Hoorain Public Review: लगातार और लंबे चौड़े विवादों में घिरी फिल्म '72 हूरें' आज यानी 7 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई। ये फिल्म टीजर रिलीज के बाद से ही कई तरह की कॉन्ट्रोवर्सी से घिरी हुई है। यही नहीं इस फिल्म के मेकर्स पर केस भी हो चुका है। खैर, फिल्म रिलीज के बाद से ही लगातार सोशल मीडिया पर फिल्म के रिव्यू भी आने शुरू हो गए हैं। हर कोई फिल्म की कहानी को आंखें खोल देने वाली बता रहे है। बता दें कि, इस फिल्म को संजय पूरन सिंह चौहान ने डायरेकट और अशोक पंडित ने को-प्रोड्यूसर किया है। इस फिल्म में पवन मल्होत्रा, आमिर बशीर, राशिद नाज, सारू मैनी के साथ अशोक पाठक भी लीड रोल में नजर आए।

फिल्म देखने के बाद व्यूवर ने बताया कि ये काफी अच्छी मूवी है और सोशल मैसेज फैलाने के लिए ऐसी औऱ भी मूवीज बनती रहनी चाहिए।

सोशल मीडिया पर फिल्म का रिव्यू पोस्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि, "फिल्म का फर्स्ट हाफ बहुत अच्छा है, ब्लैक एंड व्हाइट थीम ने भी बहुत अच्छा काम किया, वहीं ब्रेन वाश करने वाले सीन भी कमाल हैं। पवन मल्होत्रा का एक्टिंग एकदम शानदार हैं, फिल्म सेकेंड हाफ में थोड़ी स्लो पड़ गई और क्लाइमेक्स इससे भी ज्यादा अच्छा हो सकता था, फिल्म ओवरआल देखने में अच्छी है।"

एक यूजर ने फिल्म '72 हूरें' रिव्यू देते हुए कहा कि, "ये एक मास्टरपीस है। ये ऐसी कहानी, जो इमोशनली सक्षम है और ये पावर आफ सिनेमा को शो करती है। आप भी इस इंटरनेशनल आवार्ड विनिंग डायरेक्टर संजय पूरन सिंह चौहान की फिल्म को जरूर देखें।"

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk