ये है वो बच्ची
आपको मिलवाते हैं रूस की एक बच्ची से। इसका नाम है विरसव्या। 7 साल की विरसव्या का दिल उनके सीने के जरा नीचे बाहर की ओर उभरा हुआ सा है। इनके बारे में बताया गया है कि वह इनको ज्यादा पैदल चलने, उछलने और उड़ने से मना किया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि विरसव्या को 'थोरैको एब्डोमिनल सिंड्रोम' या 'पेटालॉजी ऑफ कंट्रोल' नाम की बीमारी है। डॉक्टर्स बताते हैं कि ये बिमारी दस लाख में किसी एक बच्चे को होती है।
ऐसा है इनका ये दिल
अपने दिल की इस खासियत के बारे में विरसव्या कहती हैं कि उनको भी और बच्चों की तरह तेज चलना और उछलना पसंद है, लेकिन अफसोस की उनके लिए ये सब करना मना है। इसके पीछे वजह है कि उनका बेहद नाजुक सा दिल उनके सीने के नीचे बेहद उभरा हुआ सा है। इस दिल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें ऐसी हिदायत दी गई है।
पढ़ें इसे भी : चार हॉट लड़कियां और एक चूहा, की ऐसी लड़ाई जो इंटरनेट पर छाई!
विरसव्या कहती हैं
इसके अलावा विरसव्या ये भी बताती हैं कि उनके दिल के ऊपर बेहद पतली सी त्वचा की झिल्ली चढ़ी है। इसको ध्यान में रखते हुए उन्हें मुलायम कपड़े ही पहनने को कहे जाते हैं। विरसव्या की मां डारी ब्रोन बताती हैं कि उनकी बच्ची का जन्म रूस में ही हुआ था। उसके जन्म के वक्त उसका दिल देखकर डॉक्टर्स बहुत डर गए थे। यही नहीं उन्होंने तो कभी भी, किसी भी वक्त, किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहने को भी कहा था।
पढ़ें इसे भी : इस झरने ने पानी में लगा दी आग, देखें तस्वीरें
डॉक्टरों ने दी थी हिदायत
वह बताती हैं कि डॉक्टरों की हिदायत के अनुसार विरसव्या की स्थिति बहुत नाजुक बताई गई थी। उनका कहना है कि जब उन्होंने पहली बार अपनी बेटी और उसके धड़कते हुए दिल को देखा तो वह नजारा उनके लिए बहुत खास था। वहीं अब वह सात साल की हो गई है। इनकी मां का कहना है कि अब उनकी बेटी बड़ी हो गई है और अब उनको विश्वास है कि अब वह खतरे से बाहर है। वैसे विरसव्या को डांस का बहुत शौक है। ऐसे में वह बहुत संभलकर डांस करती है। ताकि उसके दिल को कोई नुकसान न पहुंचे।
पढ़ें इसे भी : कबूतर कर रहा था जेल में मोबाइल की तस्करीWeird News inextlive from Odd News Desk