बर्फ से सिकाई: हिकीज एक तरह की चोट का निशान है जो ब्लड क्लाट के चलते बनते हैं। इसका सबसे असान तरीका है बर्फ से सेंकना तो जब भी आपके हिकीज बनें तो सुबह घर से निकलने के पहले एक साफ तौलिये या कपड़े में आइस क्यूब ले और हिकीज पर अच्छी तरह मलें। देखिये क्लाट के ब्रेक होने के साथ आपके निशान कैसे गयब होते हैं।
अल्कोहल से रगड़ना: नशा प्यार भी है और नशा अल्कोहल में भी होता है तो बस हिकीज पर दो बूंद किसी भी अल्कोहलिक ड्रिंक की डालिए और हल्के से रब कीजिये और देखिए नशा दूसरे नश्ो के निशान को कैसे उड़ाता है। हां ध्यान रखियेगा कि अल्कोहल स्किन को ड्राइ करता है इसलिए बाद में माश्चराइजर जरूर लगा लें।
टूथ ब्रश से रगड़ें: जी हां टूथ ब्रश आपकी कैविटी ही नहीं शर्मिदगी को भी गायब कर सकता है। एक साफ ब्रश से हिकीज के ऊपर और आसपास हल्के हाथों से रब करें। थोड़ी देर में खून का प्रवाह सामान्य तरीके से होने लगेगा और निशान हल्के होते हुए गायब हो जायेंगे।
एलोवेरा का इस्तेमाल: कटे, जले और दूसरी चोटों पर लगाने के लिए एलोवेरा एक जादुई हर्ब है। इसके रस को इस्तेमाल करें और प्रेम क्षत से छुटकारा पायें।
केले के छिलके: केला जहां आपके पेट के लिए अच्छा है तो उसका छिलका आपके प्यार के राज पर पर्दा डालने का काम करता है। केले के छिलके से चोट को ठंडक मिलती है और वो धीरे धीरे हिकीज के निशान को गायब कर देगा।
टूथपेस्ट: आपका ब्रश काम कर सकता है तो पेस्ट क्यों नहीं वैसे भी आपको जले पर टूथपेस्ट लगाने का अनुभव तो होगा ही। तो प्यार में जल कर आयी हिकीज पर टूथपेस्ट लगायें और जब हलकी सी जलन का अहसास खत्म हो जाये तो गुनगुने पानी से इसे धे लें, हिकीज भ्ज्ञी साथ्ज्ञ में णुल जायेंगी। ध्यान रहे आपने जो पेस्ट इस्तेमाल किया है वो मिंट बेस वाला हो।
मसाज करें: पहले गर्म कपड़े से सिकाई करें और फिर हल्के हाथें से प्रभावित हिस्से में मसाज करें। इससे पहले गर्म हो कर ब्लड क्लॉट ब्रेक हो जायेंगे और मसाज से रक्त संचार सामान्य रूप से होने लगेगा। इससे निशान गायब हो जायेंगे। वैसे आप चाहें तो तो ये निशान देने वाले पार्टनर से ही मसाज की डिमांड कर सकते हैं।
inextlive from Relationship Desk
Relationship News inextlive from relationship News Desk