मिला गॉडफ्रे फिलिप्स बहादुरी पुरस्कार
आपको बहुत बड़ा सबूत देते हैं इस बात का कि प्रीति अपने बयान से कभी नहीं डिगती। चर्चित भरत शाह मामले में उनको गवाही देने के लिए बुलाया गया। वही भरत शाह जिनपर फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ धमकियां देने का आरोप था। बयान देने के वक्त प्रीती बिल्कुल भी नहीं डरीं और वही बोलीं जो वह जानती थीं। वहीं इस मामले में शाहरुख और सलमान खान जैसे लोग तक पीछे हट गए थे। कहना पड़ेगा कि कितनी निडर हैं प्रीति।
बीबीसी के लिए लिखे कई आर्टिकल्स
जी हां, ये बिल्कुल सच है कि प्रीति जिंटा बीबीसी के लिए कॉलम लिखा करती थीं। इस कॉलम में वह बॉलीवुड की प्रॉड्यूस्ड मूवी के लिए अपनी निष्पक्ष राय लिखा करती थीं। अब इससे एक बात तो साफ है कि प्रीति कोई भी काम चोरी-चोरी, चुपके-चुपके नहीं करतीं।
पढ़ें इसे भी : आलिया से दीपिका पादुकोण तक बॉलीवुड की ये 7 एक्ट्रेस यह खाकर रहती हैं फिट
600 करोड़ रुपये की संपत्ति लेने से कर दिया इंकार
शानदार अमरोही के दुनिया को अलविदा कहने के वक्त प्रीति जिंटा को मौका मिला था 600 करोड़ रुपये की संपत्ति पाने का। इसके पीछे कारण था कि प्रीति जिंटा को शानदार अमरोही की गोद ली हुई बेटी बताया जाता था। वह अपना पूरा शेयर प्रीति के नाम कर देना चाहते थे। वहीं आपको जानकर ताज्जुब होगा कि प्रीति ने इतनी बड़ी संपत्ति लेने से साफ इंकार कर दिया।
पढ़ें इसे भी : शाहरुख खान की 'रईस' में हैं ये 9 गलतियां ढूंढो तो जानें
डॉक्टरेट की उपाधि से किया गया सम्मानित
प्रीति जिंटा दिमाग की बहुत तेज हैं। उन्हें ईस्ट लंदन यूनिवर्सिटी की ओर से कला के क्षेत्र में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया था। उनको ये उपाधि 2010 अक्टूबर में दी गई थी।
पढ़ें इसे भी : आप भी अपनी बहन के साथ दिखना चाहेंगी इन बॉलीवुड बहनों की तरह स्टाइलिश
34 बच्चों की मां हैं प्रीति
चौंकिए नहीं। दरअसल 2009 में प्रीति ने ऋषिकेश में एक अनाथाश्रम की 34 लड़कियों को गोद लिया था। इन 34 लड़कियों की परवरिश की पूरी जिम्मेदारी इन्होंने ले रखी है।
दो बार दी मौत को मात
2004 में इन्होंने अपने ऊपर आई पहली विपत्ति को टाला था। ये वो वक्त था जब कोलंबो में एक कॉन्सर्ट अटैंड करने के लिए वह पहुंची थीं और वहां पर धमाका हो गया था। इसके बाद उसी साल वह थाईलैंड में छुट्टियां मना रही थीं और उस दौरान वहां सुनामी आ गया था। किस्मत ने इन्हें दो बार बचाया।
वह हार्वर्ड की छात्रा रह चुकी हैं
प्रीति जिंटा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की छात्रा भी रह चुकी हैं। यहां से इन्होंने एक महीने का डील मेकिंग और नेगोशिएटिंग का कोर्स पूरा किया था। इससे एक और बात साफ है कि इनका दिमाग बिजनेस की ओर भी बराबर चलता है।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk