ईरान की सरकारी न्यूज़ एजेंसी ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि क़रीब 4,000 लोग घायल हैं। वहीं एक सहायता एजेंसी के मुताबिक़ क़रीब 70 हज़ार लोग बेघर हो गए हैं।

ईरान से जो ताज़ा जानकारी सामने आ रही है वो इस तरह से है-

सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक ईरान में 3,950 लोग घायल

दूसरी एजेंसियों के मुताबिक ईरान में घायलों की संख्या 5,300 से ज़्यादा

सबसे ज़्यादा तबाही सरपोल-ए-ज़हाब में, सरकारी टीवी के मुताबिक इलाक़े के अस्पताल घायलों से भरे

ईरान-इराक में भूकंप,395 से ज्‍यादा लोगों की मौत

 

भूकंप का केंद्र

7.3 की तीव्रता वाले इस भूकंप को इस साल आए बड़े भूकंपों में से एक माना जा रहा है। भूकंप का केंद्र इराक़ और ईरान का सीमावर्ती इलाक़ा है।

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक़ भूकंप का केंद्र इराक़ के क़ुर्द बहुल शहर हलब्जा के दक्षिण-पश्चिम में 32 किलोमीटर दूर था। इस भूकंप के झटके तुर्की, इसराइल और क़ुवैत में भी महसूस किए गए।

ईरान-इराक में भूकंप,395 से ज्‍यादा लोगों की मौत


हाईवे पर चलने वालों जान लो रोड पर बनी इन लाइनों का मतलब
, कहीं देर ना हो जाए

ईरान में भारी तबाही

ईरान के आपदा सेवाओं के अध्यक्ष पीर हुसैन कूलीवंद ने सरकारी टीवी चैनल को बताया कि ज़्यादातर तबाही देश की सीमा से 15 किलोमीटर दूर सरपोल-ए-ज़हाब नाम के क़स्बे में हुई है।

उन्होंने बताया कि कस्बे के अस्पताल को भारी नुक़सान पहुंचा है जिसकी वजह से घायलों को मदद मिलने में समस्या आ रही है।

सरपोल-ए-ज़हाब एक पहाड़ी इलाक़ा है जिसमें ज़्यादातर घर मिट्टी के बने हैं और इतने बड़े भूकंप को नहीं झेल सकते।

ईरान-इराक में भूकंप,395 से ज्‍यादा लोगों की मौत


दो देशों में तनाव की वजह बना 'कचरे का समंदर'

लैंडस्लाइड और सड़कें टूटने से बचाव का काम धीमा

ईरान की रेड क्रेसेंट संस्था के मुर्तज़ा सलीम के मुताबिक़ क़रीब आठ गांवों में नुक़सान की ख़बरें हैं। कुछ और गांवों में बिजली और टेलीफ़ोन सेवाओं पर भी असर पड़ा है।

पीर हुसैन कूलीवंद के मुताबिक़ लैंडस्लाइड के चलते बचाव दलों के काम में रुकावट आ रही है।

भूकंप प्रभावित इलाक़ों में कुछ सड़कें टूट गई हैं जिसकी वजह से बचाव टीमों को वहां पहुंचने में समस्या आ रही है।

भूकंप स्थानीय समय के हिसाब से रात के 09 बजकर 18 मिनट पर आया। भूकंप की गहराई 23.2 किलोमीटर बताई जा रही है।

ईरान-इराक में भूकंप,395 से ज्‍यादा लोगों की मौत

 

International News inextlive from World News Desk